ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड धनबादमेकेनिकल ब्रांच का श्रुति पांडेय को मिला फ्रेशर्स ऑफ द इयर का खिताब

मेकेनिकल ब्रांच का श्रुति पांडेय को मिला फ्रेशर्स ऑफ द इयर का खिताब

सिंदरी, प्रतिनिधि बीआईटी सिंदरी में लियो क्लब द्वारा आयोजित फ्रेशर्स ऑफ द इयर में मेकेनिकल अभियंत्रण ब्रांच की श्रुति पांडेय ने फ्रेशर्स आफ द इयर का...

मेकेनिकल ब्रांच का श्रुति पांडेय को मिला फ्रेशर्स ऑफ द इयर का खिताब
हिन्दुस्तान टीम,धनबादMon, 22 Jan 2024 01:15 AM
ऐप पर पढ़ें

सिंदरी, प्रतिनिधि बीआईटी सिंदरी में लियो क्लब द्वारा आयोजित फ्रेशर्स ऑफ द इयर में मेकेनिकल अभियंत्रण ब्रांच की श्रुति पांडेय ने फ्रेशर्स आफ द इयर का खिताब हासिल किया है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फ्रेशर्स आफ द इयर का चयन करना था। यद्यपि अंतिम पांच में मेकेनिकल ब्रांच का श्रुति पांडेय के अलावा प्रोडक्शन ब्रांच का साहिल पांडेय, कंप्यूटर साइंस का अभिलाष कुमार, इलेक्ट्रिकल का अक्षय प्रताप, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन का अभिषेक सुरीन पहुंचे थे। इन पांचों प्रतिभागियों को मैग्नम ओपस के सामूहिक प्रश्न उत्तर से गुजरना पडा। इसके पूर्व सिल्वर स्क्रीन कराओके और एबीसीडी में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। आयोजित सांस्कृतिक उत्सव में डा राहुल कुमार, प्रो अमर कुमार, निदेशक डॉक्टर पंकज राय, जेनेरल वार्डेन आर के वर्मा मौजूद थे। इस अवसर पर प्रोफेसर इन चार्ज प्रो अमर कुमार ने कहा कि फ्रेशर्स आफ द इयर कार्यक्रम ने एक अमिट छाप छोड़ी है। जिससे छात्रों के बीच एकता और उत्सव की भावना को बढावा मिला।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।