ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड धनबादतत्काल टिकट कटा कर काला बाजार में बेचते एक गिरफ्तार

तत्काल टिकट कटा कर काला बाजार में बेचते एक गिरफ्तार

धनबाद। रेलवे का तत्काल टिकट लेकर उसे काला बाजार में बेचने की फिराक में लगे एक युवक को आरपीएफ ने दबोचा। बुधवार की सुबह धनबाद स्टेशन की दक्षिणी छोर...

तत्काल टिकट कटा कर काला बाजार में बेचते एक गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,धनबादThu, 06 Jul 2023 02:40 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद। रेलवे का तत्काल टिकट लेकर उसे काला बाजार में बेचने की फिराक में लगे एक युवक को आरपीएफ ने दबोचा। बुधवार की सुबह धनबाद स्टेशन की दक्षिणी छोर स्थित रिजर्वेशन काउंटर पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार, सब इंस्पेक्टर पालिक मिंज और अभिमन्यु सिंह ने टिकट दलाल वासेपुर के अंसार नगर निवासी अखलाक को दबोचा। अखलाक अन्य यात्री के बदले एलेप्पी एक्सप्रेस में सेकेंड एसी का टिकट लेते पकड़ा गया। धनबाद से काटपाड़ी के बीच का टिकट बनाने के लिए उसने यात्री से 500 रुपए अधिक मांगे थे। जैसे ही वह टिकट बनाकर आगे बढ़ा आरपीएफ ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि खर्चा निकालने के लिए वह कभी-कभी तत्काल टिकट कटाता था। बलियापुर निवासी राजीव कुमार के लिए वह तत्काल टिकट ले रहा था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।