ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड देवघरआसनसोल जयपुर खातीपुरा समर ट्रेन का कोच संयोजन

आसनसोल जयपुर खातीपुरा समर ट्रेन का कोच संयोजन

- 22 के बदले 24 कोच लेकर चलेगी ट्रेन, अतिरिक्त 1250 बर्थ उपलब्ध गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे द्वारा...

आसनसोल जयपुर खातीपुरा समर ट्रेन का कोच संयोजन
हिन्दुस्तान टीम,देवघरSun, 26 May 2024 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

जसीडीह,प्रतिनिधि। गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे द्वारा आसनसोल, जसीडीह, झाझा, पटना होते खातीपुरा तक चलाई जा रही आसनसोल खातीपुरा समर स्पेशल ट्रेन में अगले पांच ट्रिप के लिए कोच संयोजन में बदलाव किया गया है। अब यह ट्रेन 22 कोचों के बदले 24 कोचों के साथ चलेगी। इस संबंध में पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्र के हवाले बताया गया है कि ग्रीष्मकालीन के दौरान संशोधित संरचना के साथ ट्रेन नंबर 03509/03510 आसनसोल खातीपुरा आसनसोल ग्रीष्मकालीन स्पेशल चलाने से अतिरिक्त 1250 बर्थ उपलब्ध किये गये है। ट्रेन 22 कोचों के बजाय 24 कोचों के साथ चलेगी। 03509 आसनसोल खातीपुरा समर ट्रेन 28 मई और 25 जून (05 यात्राएं) के बीच प्रत्येक मंगलवार को आसनसोल से रवाना होगी और वापसी में 03510 खातीपुरा आसनसोल समर ट्रेन 29 मई और 26 जून (05 यात्राएं) के बीच प्रत्येक बुधवार को खातीपुरा से रवाना होगी। ट्रेन में स्लीपर क्लास और वातानुकूलित कोच होंगे। मालूम हो कि ग्रीष्मकालीन के दौरान रेलवे द्वारा आसनसोल खातीपुरा(जयपुर) 16 अप्रैल से 26 जून के बीच चलायी जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।