ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड आदित्यपुरअगले 10 माह में ऐसे दिखेगा अपना चांडिल स्टेशन

अगले 10 माह में ऐसे दिखेगा अपना चांडिल स्टेशन

अगले 10 माह में चांडिल रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदली बदली सी नजर आयेगी। चांडिल स्टेशन को अृमत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया...

अगले 10 माह में ऐसे दिखेगा अपना चांडिल स्टेशन
हिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरSat, 10 Feb 2024 02:30 AM
ऐप पर पढ़ें

चांडिल,संवाददाता।
अगले 10 माह में चांडिल रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदली बदली सी नजर आयेगी। चांडिल स्टेशन को अृमत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है। इसी के तहत 6 फरवरी को दक्षिण पूर्वोतर रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने चांडिल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था तथा पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया था। मास्टर प्लान को लेकर कार्य चल रहे है। जिसके तहत स्टेशन में लिफ्ट लग रहे हैं एवं बुकिंग काउंटर को रिनोवेट किया जायेगा। परिसर में हॉर्टिकल्चर तथा वाटर फाउंटेन लगाया जायेगा। प्लेटफार्म में नया टाइल्स लगाये जायेंगे तथा कोच इंडिकेशन बोर्ड भी लगेगा तथा थर्ड एवं फोर्थ लाईन बिछेगी। रेल पदाधिकारी ने बताया कि चांडिल स्टेशन से प्रतिदिन करीब ढाई हजार यात्रियों का आवागमन होता है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।