ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News करियरहाईकोर्ट में स्टेनो, सेक्शन ऑफिसर, कंप्यूटर ऑपरेटर, ड्राइवर, कोर्ट अटेंडेंट समेत कई पदों पर निकली भर्ती

हाईकोर्ट में स्टेनो, सेक्शन ऑफिसर, कंप्यूटर ऑपरेटर, ड्राइवर, कोर्ट अटेंडेंट समेत कई पदों पर निकली भर्ती

गुजरात उच्च न्यायालय ने इंग्लिश स्टेनो ग्रेड- II, डिप्टी सेक्शन ऑफिसर), कंप्यूटर ऑपरेटर, ड्राइवर, कोर्ट अटेंडेंट, कोर्ट मैनेजर, गुजराती स्टेनो ग्रेड- II और ग्रेड- III आदि के पदों पर भर्ती निकाली गई है

हाईकोर्ट में स्टेनो, सेक्शन ऑफिसर, कंप्यूटर ऑपरेटर, ड्राइवर, कोर्ट अटेंडेंट समेत कई पदों पर निकली भर्ती
Pankaj Vijayलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 23 May 2024 10:18 AM
ऐप पर पढ़ें

गुजरात उच्च न्यायालय ने इंग्लिश स्टेनो ग्रेड- II, डिप्टी सेक्शन ऑफिसर (एसओ), कंप्यूटर ऑपरेटर (आईटी सेल), ड्राइवर, कोर्ट अटेंडेंट, कोर्ट मैनेजर, गुजराती स्टेनो ग्रेड- II और ग्रेड- III आदि के पदों पर भर्ती निकाली गई है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 मई 2024 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून 2024 है। आवेदन पत्र में सुधार 17 से 19 जून 2024 तक किया जा सकेगा। इच्छुक उम्मीदवार gujarathighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पदों का ब्योरा
इंग्लिश स्टेनो ग्रेड- II - 54

योग्यता - ग्रेजुएशन। व कंप्यूटर बेसिक नॉलेज। इंग्लिश शॉर्टहैंड 100 शब्द प्रति मिनट की स्पीड।
आयु सीमा - 18-35 वर्ष।

डिप्टी सेक्शन ऑफिसर (एसओ) - 122
योग्यता - ग्रेजुएशन। व कंप्यूटर बेसिक नॉलेज। 
आयु सीमा - 18-35 वर्ष।

कंप्यूटर ऑपरेटर- 148
योग्यता - बीसीए या आईटी या कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री। एवं डाटा एंट्री ऑपरेशन/कंप्यूटर/ एप्लीकेशन/कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में कम से कम एक वर्ष की अवधि का डिप्लोमा 
आयु सीमा - 18-35 वर्ष।

ड्राइवर - 34
10वीं पास, लाइसेंस व अनुभव। 

कोर्ट अटेंडेंट - 208
कोर्ट मैनेजर - 21
गुजराती स्टेनो ग्रेड- II - 214
गुजराती स्टेनो ग्रेड-III -307
प्रोसेस सर्वर/बेलिफ - 210 

सैलरी 
इंग्लिश स्टेनोग्राफर - रु. 39,900 -1,26,600/-
डीएसओ - रु.39,900/-
कंप्यूटर ऑपरेटर - रु. 19,900-63,200/-
कोर्ट मैनेजर - रु. 56,100/
गुजराती स्टेनो. ग्रेड-II (क्लास-II) - रु.44,900-1,42,400/- 204 120 7 22 42 13 31 1 4 8 2 9 2
गुजराती स्टेनो. ग्रेड-III (क्लास-III) - रु.39,900-1,26,600/-

Virtual Counsellor