ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार लखीसरायईसीएआर ने फिर की रेलवे की अनदेखी

ईसीएआर ने फिर की रेलवे की अनदेखी

ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने एकबार फिर से लखीसराय जिले की अनदेखी की है। एक और जहां पटना से गया और सहरसा से वाया मोकमा के रास्ते पटना के लिए कई मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है, तो वहीं इसबार भी...

ईसीएआर ने फिर की रेलवे की अनदेखी
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायSat, 24 Oct 2020 03:25 AM
ऐप पर पढ़ें

ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने एकबार फिर से लखीसराय जिले की अनदेखी की है। एक और जहां पटना से गया और सहरसा से वाया मोकमा के रास्ते पटना के लिए कई मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है, तो वहीं इसबार भी लखीसराय की अनदेखी की गई है। पिछले दिनों बक्सर से मोकामा के बीच मेमू ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ। परिचालन को लेकर किऊल रेलवे कर्मचारी भी कुछ नही पसंद करते हैं। वहीं रोजाना सफर करने वाले दैनिक यात्रियों का कहना है कि बक्सर से मोकामा के बीच चलने वाली मेमू को ही झाझा या फिर किऊल तक कर दिया जाए तो लोगों को राहत मिलेगी। पैसेंजर ट्रेन के परिचालन बहाल नहीं होने से झाझा—पटना मेंन रूट के लोगों की परेशानी बरकरार है। हालांकि पटना और झाझा, जमुई जाने के लिए जनशताब्दी के परिचालन पहले से हो रही, लेकिन इसमें टिकट आसानी से नहीं मिल पाता है। वहीं परिचालन में हो रही देरी से अब लोगों में आक्रोश पनपने लगा है।