ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार लखीसरायहाजीपुर जोन के चीफ सेफ्टी ऑफिसर ने स्टशेन की सुरक्षा का लिया जायजा

हाजीपुर जोन के चीफ सेफ्टी ऑफिसर ने स्टशेन की सुरक्षा का लिया जायजा

हाजीपुर जोन के चीफ सेफ्टी ऑफिसर संजीव कुमार शर्मा ने दानापुर मंडल के एडीआरएम अरबिन्द रजक के साथ गुरूवार को किऊल-लखीसराय स्टेशन पर हो रहे विकास कार्य एवं रिटायरिंग रूम की सुरक्षा की दृष्टि से जांच...

हाजीपुर जोन के चीफ सेफ्टी ऑफिसर ने स्टशेन की सुरक्षा का लिया जायजा
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायFri, 26 Oct 2018 12:48 AM
ऐप पर पढ़ें

हाजीपुर जोन के चीफ सेफ्टी ऑफिसर संजीव कुमार शर्मा ने दानापुर मंडल के एडीआरएम अरबिन्द रजक के साथ गुरूवार को किऊल-लखीसराय स्टेशन पर हो रहे विकास कार्य एवं रिटायरिंग रूम की सुरक्षा की दृष्टि से जांच की। करीब पांच घंटे तक निरीक्षण के बाद उन्होंने सुरक्षा कार्यों पर संतुष्टि जताई। वहीं, जहां कहीं भी थोड़ी गलतियां दिखी, वहां सुधार के निर्देश दिये। निरीक्षण के बाद हिन्दुस्तान संवाददाता द्वारा पटरी पिछले दिनों पटरियों के क्रैक होने की घटना के सवाल पर सीएसओ ने कहा कि ठंड के दस्तक देने पर तापमान में परिवर्तन होने के कारण पटरियां क्रैक होती है। रेलकर्मियों द्वारा पल-पल की स्थिति पर नजर रखी जाती है। हाजीपुर एवं दानापुर मंडल के लगभग 10 से ज्यादा अधिकारियों के साथ पदाधिकारी द्वय सुबह 11 बजे पटना-धनबाद इंटरसिटी से किऊल स्टेशन पहुंचे थे। किऊल स्टेशन पहुंचने के बाद सभी पदाधिकारी सबसे पहले रिटारिंग रूम गए। रिटारिंग रूम का निरीक्षण किया रिटारिंग के निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने किंचन रूम, डाइनिंग रूम सहित सभी रूमों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। रिटायरिंग रूम के निरीक्षण से सभी पदाधिकारी लगभग संतुष्ट दिखे। पदाधिकारियों ने बताया कि कुछ छोटी-मोटी गलती को छोड़ रिटारिंग की व्यवस्था लगभग सही है। इस दौरान पदाधिकारियों ने रिटारिंग रूम में आराम कर रहे लोको पाईलट एवं गार्ड से बातचीत कर उनका हालचाल भी पूछा एवं उनके शिकायत पर तुरंत एक्शन लेते हुए रिटायरिंग रूम इंचार्ज से शिकायत दूर करने का निर्देश दिया गया। किऊल के दोनों केबिन व लखीसराय केबिन का निरीक्षण किया : सभी पदाधिकारी किऊल स्टेशन के दोनों केबिन के जांच करने के लिए केबिन पर पहुंचे एवं दोनों केबिन पर तैनात कर्मी से उन्होनें काम के बारे में पूछताछ किया उन्हें काम करने में कोई परेशनी तो नहीं हो रही कर्मी के द्वारा किसी प्रकार काम करने में कठिनाई की बात नहीं कही गई। उसके बाद सभी पदाधिकारी इलेक्ट्रीक सब स्टेशन को जायजा लिया गया उसके बाद लखीसराय केबिन का भी निरीक्षण किया गया। सभी पदाधिकारियों के द्वारा लगभग पांच घंटे तक लखीसराय के केबिन, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन एवं किऊल के दोनों केबिन और सब स्टेशन सहित रेल ट्रैक की जांच की।