ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार गयाक्षत्रिय महासभा का भारत बंद आज,गया जंक्शन पर बढ़ी सुरक्षा

क्षत्रिय महासभा का भारत बंद आज,गया जंक्शन पर बढ़ी सुरक्षा

क्षत्रिय महासभा का भारत बंद आज,गया जंक्शन पर बढ़ी सुरक्षा

क्षत्रिय  महासभा का भारत बंद आज,गया जंक्शन पर बढ़ी सुरक्षा
हिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 29 Oct 2018 07:54 PM
ऐप पर पढ़ें

एसी-एसटी एक्ट के विरोध में मंगलवार को क्षत्रिय महासभा के भारत बंद को देखते हुए गया जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की ओर से सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस संबंध में सोमवार को रेल डीएसपी सुनील कुमार और सहायक सुरक्षा आयुक्त चंदन प्रसाद सिन्हा के संयुक्त नेतृत्व में आरपीएफ के अधिकारियों की बैठक हुई।

इसमें बंद के दौरान अप्रिय घटना की आशंका को लेकर गया जंक्शन पर जवानों को चौकस रहने को कहा गया है। साथ ही मानपुर, रफीगंज, गुरारू, परैया आदि स्टेशनों पर भी चौकसी बढ़ाने को कहा गया है। इधर बंद को देखते हुए गया-कोडरमा रेल सेक्शन पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इंस्पेक्टर विजय शंकर के नेतृत्व में सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। सुबह से देर शाम तक अधिकारी व जवानों की तैनाती की जाएगी। ट्रेनों का सही तरीके से परिचालन हो तथा रेल सम्पत्ति का किसी प्राकर का नुकसान नहीं हो इसपर भी विशेष चौकसी बढ़ी रहेगी। रेल सूत्रों ने बताया कि क्षत्रिय महासभा ने एसी-एसटी एक्ट के विरोध में 30 अक्टूबर को झारखंड सहित पूरे भारत बंद का एलान किया है।

बैठक में आरपीएफ इंस्पेक्टर अनवार समी सिद्दीकी, रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह आदि उपस्थित थे।