ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश श्रावस्ती38 उद्यमी करेंगे 832 करोड़ का निवेश, 3905 को मिलेगा रोजगार

38 उद्यमी करेंगे 832 करोड़ का निवेश, 3905 को मिलेगा रोजगार

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमरी - 19 फरवरी को कलेक्ट्रेट में उद्यमियों का होगा...

38 उद्यमी करेंगे 832 करोड़ का निवेश, 3905 को मिलेगा रोजगार
हिन्दुस्तान टीम,श्रावस्तीSun, 18 Feb 2024 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमरी

- 19 फरवरी को कलेक्ट्रेट में उद्यमियों का होगा कार्यक्रम

- 38 उद्यमियों का हो चुका है एमओयू साइन

श्रावस्ती। संवाददाता

उद्यमियों के जरिए जिले में उद्योग धंधे लगाने के लिए 19 फरवरी को कलेक्ट्रेट में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमरी का आयोजन होगा। जिसमें जिले के उद्यमी शामिल होंगे। 38 उद्यमियों ने एमओयू साइन किया है जो जिले में 832 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। इसमें 3905 लोगों को रोजगार मिलेगा।

उद्यमियों को प्रदेश में उद्योग धंधे लगाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए श्रावस्ती में 19 फरवरी को कलेक्ट्रेट में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले के उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है। जिन्हें मुख्यमंत्री का उद्बोधन दिखाया जाएगा और उद्यमी अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रख सकेंगे। उद्यमियों को जिला प्रशासन की ओर से आमंत्रित किया गया है। इनमें वे उद्यमी शामिल रहेंगे जिनका एमओयू साइन हो चुका है। इन उद्यमियों ने कागजात तैयार करके जिला प्रशासन को सौप दिया है। अब तक जिले के 38 उद्यमियों ने 832 करोड़ की परियोजनाओं को धरातल पर उतारने की इच्छा जताई है। जिससे 3905 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।