ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरप्राण प्रतिष्ठा को लेकर धूमधाम से निकली कलश यात्रा

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धूमधाम से निकली कलश यात्रा

वंशी वाले मंदिर में भगवान श्री लक्ष्मी नारायण एवं शिव पार्वती की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का कई जगह...

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धूमधाम से निकली कलश यात्रा
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरFri, 02 Feb 2024 05:45 PM
ऐप पर पढ़ें

तिलहर। वंशी वाले मंदिर में भगवान श्री लक्ष्मी नारायण एवं शिव पार्वती की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का कई जगह स्वागत हुआ।
शुक्रवार की सुबह पंडित अयोध्या प्रसाद शास्त्री के सानिध्य में मुख्य यजमान मनोज गुप्ता ने सबसे पहले मंदिर में हवन पूजन किया। इसके बाद मंदिर से महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर कलश यात्रा में शामिल हुई। कलश यात्रा नगर के कई मार्गों से होती हुई दोपहर बाद मंदिर पर आकर संपन्न हुई। कलश यात्रा में भक्त भगवान के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। मंदिर पर जाकर महिलाओं ने भगवान का गुणगान करते हुए भजन कीर्तन किया। व्यापारी मनोज गुप्ता ने बताया कि 4 फरवरी की सुबह 11 बजे भगवान स्वरूप प्रतिमाओं के साथ नगर में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को मंदिर पर आरती एवं प्रसाद वितरित करने के साथ विशाल भंडारा होगा। सुरक्षा को लेकर कोतवाल सुरेंद्र पाल सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

इस दौरान अमित गुप्ता एलआईसी, मनोज गुप्ता, अनिल गुलाटी, प्रदीप गुप्ता दीपू, निशा गुप्ता, स्वीटी गुप्ता, अर्पित गुप्ता, अर्पित गर्ग, श्याम गर्ग, चंद्रप्रकाश गर्ग, संतोष गर्ग, राखी गुप्ता, रश्मि गुप्ता, खुशी गर्ग, पूनम गर्ग, अभिषेक गर्ग, शिल्पी गुप्ता, काजल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।