ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराज29 को निरस्त रहेगी उधमपुर, अमृतसर तक ही जाएगी मूरी एक्सप्रेस

29 को निरस्त रहेगी उधमपुर, अमृतसर तक ही जाएगी मूरी एक्सप्रेस

मां वैष्णो देवी दर्शन को जाने वाले यात्रियों को मुश्किल होने वाली है। प्रयागराज से जम्मू होकर उधमपुर जाने वाली स्पेशल ट्रेन रेलवे ने 29 मई को निरस्त...

29 को निरस्त रहेगी उधमपुर, अमृतसर तक ही जाएगी मूरी एक्सप्रेस
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजThu, 25 May 2023 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

मां वैष्णो देवी दर्शन को जाने वाले यात्रियों को मुश्किल होने वाली है। प्रयागराज से जम्मू होकर उधमपुर जाने वाली स्पेशल ट्रेन रेलवे ने 29 मई को निरस्त कर दिया है। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ेगा। जिन यात्रियों ने रिजर्वेशन कराया हुआ था अब उन्हें दूसरी ट्रेन से सफर करना होगा।

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में रैंप साइडिंग और फुट ओवरब्रिज के निर्माण के लिए रेलवे एनआई कार्य करने जा रहा है। इस वजह से संबंधित रूट पर चलने वाली कुछ ट्रेनों को जहां पूर्ण निरस्त किया गया है तो कुछ को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। एनसीआर के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि 04141 सूबेदारगंज-उधमपुर 29 मई एवं वापसी में 04142 उधमपुर-सूबेदारगंज स्पेशल 30 मई को निरस्त रहेगी। इसके अलावा 18309 संबलपुर-जम्मूतवी 27 मई को अमृतसर तक ही जाएगी। वापसी में 30 मई को 18310 18102 जम्मूतवी-टाटानगर मूरी एक्सप्रेस 29 मई को पठानकोट से ही चलेगी। वहीं 18101 टाटानगर-जम्मूतवी मूरी एक्सप्रेस 30 मई को पांच घंटे के लिए रीशेड्यूल की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।