ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजहरिद्वार, देहरादून एक्सप्रेस निरस्त, बढ़ी परेशानी

हरिद्वार, देहरादून एक्सप्रेस निरस्त, बढ़ी परेशानी

मुरादाबाद मंडल के लक्सर स्टेशन यार्ड में बारिश से जलभराव के कारण हरिद्वार और देहरादून एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया...

हरिद्वार, देहरादून एक्सप्रेस निरस्त, बढ़ी परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजSat, 15 Jul 2023 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। मुरादाबाद मंडल के लक्सर स्टेशन यार्ड में बारिश से जलभराव के कारण हरिद्वार और देहरादून एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। ट्रेनें अब 18 जुलाई को प्रयागराज से रवाना होंगी। ट्रेन कैंसिल होने से लगभग चार हजार टिकट निरस्त कराए गए हैं। प्रयागराज संगम से चलने वाली हरिद्वार एक्सप्रेस 13 जुलाई को निरस्त कर दी गई थी। इस ट्रेन को 16 जुलाई को भी निरस्त कर दिया गया है। वहीं सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से देहरादून जाने वाली देहरादून एक्सप्रेस भी 17 जुलाई तक निरस्त कर दी गई है। देहरादून एक्सप्रेस के 1895 और हरिद्वार एक्सप्रेस के 683 आरक्षित टिकट निरस्त हुए हैं। एनसीआर प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि यात्रियों के टिकट की राशि रिफंड की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।