ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजडीएफसी ट्रैक पर मालगाड़ियां, बढ़ेंगी ट्रेनों की रफ्तार

डीएफसी ट्रैक पर मालगाड़ियां, बढ़ेंगी ट्रेनों की रफ्तार

डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के पूर्वी हिस्से ईडीएफसी पर मालगाड़ियों को शिफ्ट किया जाने लगा है। 80 प्रतिशत मालगाड़ियां डीएफसी ट्रैक पर शिफ्ट हो...

डीएफसी ट्रैक पर मालगाड़ियां, बढ़ेंगी ट्रेनों की रफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजThu, 08 Jun 2023 11:20 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के पूर्वी हिस्से ईडीएफसी पर मालगाड़ियों को शिफ्ट किया जाने लगा है। 80 प्रतिशत मालगाड़ियां डीएफसी ट्रैक पर शिफ्ट हो गईं तो यात्री गाड़ियों की राह आसान हो जाएगी। ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने में मदद मिलेगी। रेलवे के मिशन रफ्तार की शुरुआत इसी से होगी। उत्तर मध्य रेलवे की एसएजी (वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी) टीम ने इसके लिए हरी झंडी दे दी। एसएजी टीम ने बुधवार को न्यू डगमगपुर स्टेशन से न्यू डीडीयू यार्ड का निरीक्षण किया। 38 किलोमीटर रूट पर मालगाड़ियों के नियमित संचालन की अनुमति दी। दादरी से पीडीडीयू (पं. दीन दयाल उपाध्याय) जंक्शन तक मालगाड़ियां दौड़ सकेंगी। दादरी से पीडीडीयू तक 911 किमी खंड पर 31 मई को मालगाड़ी ट्रायल सफल रहा था। इस रूट पर मालगाड़ियों के चलने के साथ ही गुजरात जाने के लिए नया रास्ता भी जल्द ही खोल दिया जाएगा। फिर दिल्ली और पंजाब की ओर से घूम कर मालगाड़ियों को नहीं जाना होगा। मौजूदा समय में ईडीएफसी के 882 किमी खंड पर मालगाड़ियां चल रही हैं। प्रयागराज यूनिट का सेक्शन न्यू भाऊपूर से न्यू डीडीयू तक है। इसकी दूरी 421 किलोमीटर है और अब इस पूरे रूट पर मालगाड़ी चल सकेंगी। निरीक्षण में अपर महाप्रबंधक मन्नू प्रकाश दुबे, पीसीएसओ एनसीआर मनीष कुमार गुप्ता, एनामुल हक, एससी तिवारी, आरएन सिंह, पीपी पंकज सक्सेना, मुकेश जैन, अमित सेंगर, अर्जुन सिंह तोमर, आशीष मिश्रा मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।