ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराज48 घंटे तक बिना पानी के रहे 300 परिवार

48 घंटे तक बिना पानी के रहे 300 परिवार

बक्शी बांध और रेलवे लाइन किनारे संजयनगर बस्ती में पानी के लिए 48 घंटे हाहाकार मचा रहा। बस्ती के 300 से अधिक घरों की जलापूर्ति मंगलवार शाम से ठप रही।...

48 घंटे तक बिना पानी के रहे 300 परिवार
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजThu, 15 Feb 2024 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता।
बक्शी बांध और रेलवे लाइन किनारे संजयनगर बस्ती में पानी के लिए 48 घंटे हाहाकार मचा रहा। बस्ती के 300 से अधिक घरों की जलापूर्ति मंगलवार शाम से ठप रही। बस्ती के गरीब परिवार पीने का पानी खरीदकर पीने को मजबूर हो गए, फिर भी जलकल ने संकट की चपेट में आए मोहल्ले में टैंकर नहीं भेजा।

अल्लापुर डॉट पुल के पास सड़क खोदाई के दौरान पाइप टूटने पर मंगलवार शाम से बस्ती की जलापूर्ति ठप हो गई। बुधवार को बस्ती के घरों की टोटियां सूखी रहीं। बस्ती के परिवारों को गुरुवार सुबह भी पानी नहीं मिला। इसके बाद भी बस्ती में पानी का टैंकर नहीं भेजा गया। गुरुवार दोपहर दो बजे तक पाइप मरम्मत हुई। शाम को निर्धारिण समय पर ही बस्ती को पानी मिला।

भारद्वाजपुरम के पार्षद शिवसेवक सिंह ने बताया कि बस्ती में पानी का टैंकर भेजने के लिए जलकल प्रबंधन से आग्रह किया गया था। बस्ती के परिवार टैंकर की आस में बैठे रहे। जलकल ने शाम तक टैंकर नहीं भेजा। वसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर जलापूर्ति ठप होने की जानकारी होते ही जलकल की टीम ने मरम्मत शुरू कर दी। रेलवे का पुल बनाने के लिए सड़क की खुदाई के दौरान दो पाइप टूटे। शिवनगर की सप्लाई लाइन की मरम्मत कर बुधवार शाम ही जलापूर्ति बहाल कर दी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।