ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादसहकारी समिति में दूसरे दिन भी हड़ताल, किया प्रदर्शन

सहकारी समिति में दूसरे दिन भी हड़ताल, किया प्रदर्शन

कांठ में सहकारी समिति के आंकिक से मारपीट मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से नाराज सहकारिता विभाग के कर्मचारियों द्वारा...

सहकारी समिति में दूसरे दिन भी हड़ताल, किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादFri, 09 Feb 2024 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

कांठ में सहकारी समिति के आंकिक से मारपीट मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से नाराज सहकारिता विभाग के कर्मचारियों द्वारा समितियों की तालाबंदी के साथ दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रही। सहकारी समिति के कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की।
शुक्रवार को सहकारी समिति की तालाबंदी करते हुए कर्मियों ने प्रदर्शन जोरदार प्रदर्शन किया। दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रखते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। ग्राम मुख्तयारपुर नवादा निवासी अनिल कुमार पाल पुत्र सूरज पाल सहकारी समिति मौढ़ी हजरतपुर कांठ में आंकिक के पद पर कार्यरत हैं। विगत बुधवार को सहकारी समिति में करीब चार व्यक्ति पहुंचे थे, उन्होंने अनिल कुमार पाल के साथ गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया था। बचाने आए कर्मचारियों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया था। इस संबंध में सहकारी समितियों के कर्मचारियों ने थाना कांठ में पहुंचकर शिकायत की थी और आंकिक अनिल कुमार ने आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करने के लिए तहरीर दी थी परंतु पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर ब्लॉक क्षेत्र की समस्त 9 सहकारी समितियां पर कर्मियों ने तालाबंदी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दी थी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।