ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरनदिहार गांव के पास रेलवे लाइन किनारे युवक का मिला शव

नदिहार गांव के पास रेलवे लाइन किनारे युवक का मिला शव

मिर्जापुर, संवाददाता राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार गांव के पास चुर्क चुनार...

नदिहार गांव के पास रेलवे लाइन किनारे युवक का मिला शव
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरSat, 25 May 2024 01:15 PM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर, संवाददाता
राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार गांव के पास चुर्क चुनार रेलवे लाइन के किनारे शनिवार की सुबह लगभग पांच बजे अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। लूसा स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पहचान कराने में जुट गई है। लूसा स्टेशन मास्टर ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार की रात सोनभद्र की ओर से आ रही मालगाड़ी लगभग डेढ़ बजे रात लूसा स्टेशन पर पहुंची। मालगाड़ी के गार्ड ने बताया कि सिंग्नल से बाहर रेलवे लाइन के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। जिस पर जीआरपी पुलिस को सूचना दी गयी। आशंका जताई जा रही हैं कि शुक्रवार की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे मूरी एक्सप्रेस मिर्जापुर की ओर से सोनभद्र की ओर गुजरी थी। इसी ट्रेन से गिरने से युवक की मौत हुई होगी। क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग दो बजे जीआरपी से रेलवे लाइन पर एक युवक की लाश मिलने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस शव की तलाश करने लगी और शनिवार की सुबह लगभग पांच बजे क्षेत्र के नदिहार गांव के पास चुर्क चुनार रेलवे मार्ग के किनारे छत विक्षत 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने में जुट गई है। सीओ ने बताया कि मृतक के जेब से एक आधार कार्ड बरामद हुआ है। जिस पर नाम स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। आधार कार्ड पर बंगाल लिखा हुआ है। जिससे आधार कार्ड की जांच कराई जा रही है। शव की पहचान न होने से पंचनामा कर मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।