ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊजमीन की जालसाजी में प्रापर्टी डीलर समेत तीन गिरफ्तार

जमीन की जालसाजी में प्रापर्टी डीलर समेत तीन गिरफ्तार

मोहनलालगंज, संवाददाता जमीन के मालिक की जगह दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर जमीन बेचने...

जमीन की जालसाजी में प्रापर्टी डीलर समेत तीन गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 12 May 2024 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

मोहनलालगंज, संवाददाता

जमीन के मालिक की जगह दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर जमीन बेचने वाले वाले प्रापर्टी डीलर व उसके दो साथियों को मोहनलालगंज पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। मोहनलालगंज के कालेश्वरपुरम निवासी लव सिंह डीएवी कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। लव सिंह ने 28 मार्च को मुकदमा दर्ज कराया था कि मोहनलालगंज के जैतीखेड़ा में उनकी जमीन है। निगोहा निवासी प्रापर्टी डीलर मोहित व जैतीखेड़ा के धीरज व गोसाईगंज के दोदेपुरवा निवासी भगवती प्रसाद ने उनकी जगह दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर दो महिलाओं को जमीन बेंच दी है। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज आलोक राव के मुताबिक इस ममाले में तीनों आरोपितो को गिरफ्तार कर लिया गया है। वजीरगंज निवासी हाला फरीदा ने भी तीनों के खिलाफ फर्जी रजिस्ट्री करवाने का मुकदमा दर्ज कराया था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।