ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकंडम कॉलोनियों के मलबे से रेलवे ने कमाए पांच करोड़

कंडम कॉलोनियों के मलबे से रेलवे ने कमाए पांच करोड़

उत्तर रेलवे कंडम कॉलोनियों के मलबे से रेलवे ने कमाए पांच करोड़ फतेहअली...

कंडम कॉलोनियों के मलबे से रेलवे ने कमाए पांच करोड़
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 11 Dec 2023 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

जिस फतेहअली कॉलोनी की छत ढहने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हुई थी। उसी कॉलोनी के मलबे से उत्तर रेलवे ने अच्छी कमाई की है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की भंडार शाखा ने स्क्रैप बेचकर रिकॉर्ड कमाई की। लखनऊ आनंदनगर की फतेहअली तालाब कॉलोनी के 70 रेल आवासों के कंडम क्वार्टर के मलबे को सरकारी लागत 13.90 लाख से 242 फीसदी अधिक 33 लाख 67 हजार रुपये में बेचा गया। इस तरह कॉलोनियों के 962 कंडम क्र्ग्टर के स्क्रैप बेचकर कुल 5 करोड़ 17 लाख का रिकार्ड रेल राजस्व जमा हुआ। यह स्क्रैप के जरिए अर्जित रेल आय के मद्देनजर उत्तर रेलवे के सभी मंडलों में सर्वाधिक है। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक कृष्ण मुरारी ने स्क्रैप निस्तारण में अहम भूमिका निभाई। डीआरएम डॉ़ मनीष थपल्याल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने इसी तरह दूसरे विभाग के लोगों से भी निष्ठापूर्वक काम करने की अपील की।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।