ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊट्रेन से जुड़ी हर जानकारी देगा आईटीआईएस

ट्रेन से जुड़ी हर जानकारी देगा आईटीआईएस

ट्रेन के आने का सटीक समय, किस प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आएगी या ट्रेन लेट होने या प्लेटफार्म बदलने, ट्रेन के कोच की लोकेशन हो। यात्री को यह सब जानकारी...

ट्रेन से जुड़ी हर जानकारी देगा आईटीआईएस
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 03 Aug 2023 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रेन के आने का सटीक समय, किस प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आएगी या ट्रेन लेट होने या प्लेटफार्म बदलने, ट्रेन के कोच की लोकेशन हो। यात्री को यह सब जानकारी स्टेशन पहुंचते ही मिल जाएगी। ट्रेन से जुड़ी हर जानकारी यात्रियों को इंटीग्रेटेड ट्रेन इंफॉर्मेशन सिस्टम (आईटीआईएस) से मिलेगी। ऐशबाग, बादशाहनगर समेत उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 19 स्टेशनों पर इस सिस्टम को लगाया जाएगा।

इंटीग्रेटेड ट्रेन इंफॉर्मेशन सिस्टम उन रलवे स्टेशनों पर लगाया जाएगा, जिनका विकास अमृत स्टेशन योजना के तहत किया जाएगा। पहले चरण में लखनऊ मंडल के 19 स्टेशनों पर इन्हें लगाया जाएगा, जिसका शिलान्यास छह अगस्त को होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अगस्त को ऑनलाइन देश के 508 अमृत स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे। इसमें उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 15 स्टेशन शामिल हैं, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के ऐशबाग, बादशाहनगर, सीतापुर व बस्ती स्टेशनों को शामिल किया गया है।

स्टेशन पर होंगी ये सुविधाएं

फुटओवर ब्रिज, पेयजल, लाउंज, सरकुलेटिंग एरिया, एनाउंसमेंट सिस्टम, लिफ्ट, एस्केलेटर आदि सुविधाएं होंगी। इस सिस्टम के तहत पूरे स्टेशन पर डिस्‍प्ले लगाए जाएंगे, जो रियल टाइम इंफॉर्मेशन साझा करेंगे। ये सिस्टम नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम एनटीईएस से जुड़े होंगे, जिसकी मदद से ट्रेन की लोकेशन, प्लेटफॉर्म, कोच की जानकारी आदि दी जाएगी। इससे पैसेंजरों को खासी राहत हो जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।