ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरएक साल में बदला एनईआर, 25 हजार किलोमीटर ज्यादा चलने लगीं ट्रेनें

एक साल में बदला एनईआर, 25 हजार किलोमीटर ज्यादा चलने लगीं ट्रेनें

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता कोविड से उबरने के बाद एनई रेलवे के यातायात्र क्षेत्र में...

एक साल में बदला एनईआर, 25 हजार किलोमीटर ज्यादा चलने लगीं ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरTue, 10 Oct 2023 08:50 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता
कोविड से उबरने के बाद एनई रेलवे के यातायात्र क्षेत्र में अहम बदलाव हुए हैं। 2021-22 की तुलना में 2022-23 में एनईआर में ट्रेनें रोजाना 5, 10 या 15 हजार नहीं बल्कि 25 हजार किलोमीटर अधिक चल रही हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो 2021-22 में एनईआर में जहां ट्रेनों ने 2.8 करोड़ किलोमीटर का सफर पूरा किया वहीं 2022-23 में ट्रेनों ने 3.7 करोड़ किलोमीटर की दूरी तय की। दरअसल यात्रियों की सुविधा के लिए पिछली 2021-22 की तुलना में इस बार 6000 ट्रेनें अधिक चलीं। पिछली बार जहां यात्रियों के लिए कुल 54 हजार ट्रेनें चलीं वहीं इस बार 60 हजार चलीं। ट्रेनों की रफ्तार आगे भी जारी रही और 2023 में अप्रैल से जुलाई तक 1.07 करोड़ किलोमीटर चलकर यात्रियों को उनके गन्तव्य तक पहुंचाया। 2022 में जहां रोजाना औसत यात्रियों की संख्या 40 से 45 हजार के बीच थी वही इस वर्ष यह संख्या बढ़कर 55 से 60 हजार हो गई है। यात्रियों की बढ़ती संख्या और ट्रेनों की संख्या को देखते हुए ही स्टेशन के रीमॉडलिंग का प्लान तैयार किया गया है।

सात साल पहले महज 20 एलएचबी बोगियों वाले एनई रेलवे के पास अब 1450 एलएचबी बोगियां हैं। हमसफर से लेकर लगभग सभी प्रमुख ट्रेनें अब एलएचबी बोगियों से लैस हो गई हैं। रेलवे ने अपनी हाल में ही जारी रिपोर्ट में बताया है कि एलएचबी बोगियों से जहां यात्रा सुगम हुई है वहीं स्पेशल ट्रेनों की संख्या भी बढ़ी है। एलएचबी बोगियों की वजह से ट्रेनों सीटों की संख्या में भी आठ से 10 फीसदी तक इजाफा हुआ है। गोरखपुर से चलने वाली लगभग सभी प्रमुख ट्रेनों में एलएचबी बोगियां लगाई जा चुकी हैं। कुछ ट्रेनें बाकी रह गई है उनमें भी चार से छह महीने के अंदर कोच लगा दिए जाएंगे। हटिया तक जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस में सभी तीनों रेक एलएचबी में बदल दिए जाएंगे।

एकल ट्रेनें भी बढ़ीं, स्पेशल में भी हुआ इजाफा

2021-22 की तुलना में 2022-23 में हजार या दो हजार नहीं बल्कि छह हजार ट्रेनें अधिक चलीं। ये ट्रेनें स्पेशल और एकल ट्रेनों के रूप में रहीं। दरअसल पहले जहां खाली बोगियों को बंद कर वापस भेजा जाता था वहीं एनईआर ने ऐसी ट्रेनों को एकल यात्री ट्रेन के रूप में चलाया जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत हुई।

वर्ष ट्रेनों की संख्या किलोमीटर चली

2021-22 54000 2.8 करोड़ किलोमीटर

2022-23 60000 3.7 करोड़ किलोमीटर

2023 में अप्रैल से जुलाई 16040 1.07 करोड़ किलोमीटर

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।