Hindi News फोटो लाइफस्टाइलब्रदर्स डे पर देने के लिए परफेक्ट हैं ये गिफ्ट आइडियाज,बजट फ्रेंडली होने के साथ भाई के आएंगे काम

ब्रदर्स डे पर देने के लिए परफेक्ट हैं ये गिफ्ट आइडियाज,बजट फ्रेंडली होने के साथ भाई के आएंगे काम

National Brother's Day 2024 Gift Ideas: नोंक-झोंक तो रोज करते हैं, इस ब्रदर्स डे को खास बनाने के लिए भाई को दें ये बजट फ्रेंडली गिफ्ट्स।...

Manju Mamgain
ब्रदर्स डे पर देने के लिए परफेक्ट हैं ये गिफ्ट आइडियाज,बजट फ्रेंडली होने के साथ भाई के आएंगे काम1/7

Brother's Day Gift Ideas-

भाई के प्यार और दुलार के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए हर साल मई महीने की 24 तारीक को नेशनल ब्रदर्स डे 2024 मनाया जाता है। भाई छोटा हो या बड़ा,दो भाइयों के बीच की बॉन्डिंग दोस्तों जैसी होती है। वहीं बहन के साथ उनका रिश्ता हमेशा खट्टा-मीठा और जिम्मेदारी वाला होता है। अगर इस ब्रदर्स डे आप भी अपने भाई को बताना चाहते हैं कि वो आपके लिए कितने स्पेशल हैं तो ये गिफ्ट आइडियाज आपके दिल की बात उन तक पहुंचाने में आपकी मदद कर सकते हैं।

ब्रदर्स डे पर देने के लिए परफेक्ट हैं ये गिफ्ट आइडियाज,बजट फ्रेंडली होने के साथ भाई के आएंगे काम2/7

कपकेक

अगर आपका भाई बहुत फूडी है तो यह गिफ्ट यकीनन उसे पसंद आने वाला है। इस ब्रदर्स डे को भाई के लिए स्पेशल बनाने के लिए आप अपने हाथों से कप केक बनाकर उसे खिला सकती हैं। आपका ये गिफ्ट मुंह में ही नहीं बल्कि रिश्तों में भी मिठास घोल देगा।

ब्रदर्स डे पर देने के लिए परफेक्ट हैं ये गिफ्ट आइडियाज,बजट फ्रेंडली होने के साथ भाई के आएंगे काम3/7

स्मार्ट वॉच

स्मार्ट वॉच ना सिर्फ आपके भाई की जरूरत हो सकती है बल्कि यह एक सस्ता और अच्छा गिफ्ट ऑप्शन भी है। आप अपने भाई के लिए अपने बजट के अनुसार कोई भी अच्छी स्मार्ट वॉच पसंद कर सकते हैं।

संबंधित फोटो गैलरी

ब्रदर्स डे पर देने के लिए परफेक्ट हैं ये गिफ्ट आइडियाज,बजट फ्रेंडली होने के साथ भाई के आएंगे काम4/7

वॉलेट

अगर आपका भाई कॉलेज या ऑफिस गोइंग है तो उसे एक शानदार लेथर वॉलेट गिफ्ट कर सकते हैं। आपका यह तोहफा हमेशा आपके भाई के पास रहेगा।

ब्रदर्स डे पर देने के लिए परफेक्ट हैं ये गिफ्ट आइडियाज,बजट फ्रेंडली होने के साथ भाई के आएंगे काम5/7

जूते-

भाई को खेल-कूद या फिटनेस का शौक है तो आप उसे एक अच्छे ब्रांड के स्पोर्ट्स वियर शूज गिफ्ट में दे सकते हैं।

ब्रदर्स डे पर देने के लिए परफेक्ट हैं ये गिफ्ट आइडियाज,बजट फ्रेंडली होने के साथ भाई के आएंगे काम6/7

टी शर्ट

ज्यादातर लड़कों को शॉपिंग का शौक नहीं होता है। वो अकसर गिने-चुने कपड़ों में ही आपको घर पर इधर-उधर घूमते हुए नजर आ जाएंगे। अगर आपका भाई भी इस लिस्ट में शामिल है तो उसे एक प्यारी सी टी शर्ट गिफ्ट कर दें।

ब्रदर्स डे पर देने के लिए परफेक्ट हैं ये गिफ्ट आइडियाज,बजट फ्रेंडली होने के साथ भाई के आएंगे काम7/7

शेविंग किट

अगर आप अपने भाई को उसकी जरूरत का कोई समान गिफ्ट करना चाहती हैं तो इस ब्रदर्स डे उसे तोहफे में शेविंग किट,फेस वॉश, सनस्क्रीन जैसी चीजें दे सकती हैं। कई ब्रांड्स ब्रदर्स डे सेल या ऑनलाइन ऑफर देते रहते हैं, जहां से आप ये सभी चीजें बेहद कम दाम में खरीद सकती हैं।

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

7

घर में बनाएं नेचुरल ब्लीच, गर्मियों में स्किन टैनिंग होगी दूर

8

ये हैं बनारस के 7 फेमस टेस्टी स्ट्रीट फूड, वाराणसी आने वाले करें ट्राई

7

नैंसी त्यागी के लुक्स के हो जाएंगे मुरीद, देखिए फोटोज

7

गर्मियों में ज्यादा अदरक खाने से सेहत को होते हैं ये नुकसान

7

चीनी से कोल्ड ड्रिंक तक,स्किन को उम्र से पहले बूढ़ा बनाती हैं ये चीजें

क्या आप थिएटर / स्लाइड शो मोड को छोड़ना चाहते हो ?

थिएटर मोड सबसे ज्यादा लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इससे उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

छोड़ देंबने रहें

ब्रदर्स डे पर देने के लिए परफेक्ट हैं ये गिफ्ट आइडियाज,बजट फ्रेंडली होने के साथ भाई के आएंगे काम

अगली गैलरीज