ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCR नई दिल्लीखेल : शूटिंग - चयन ट्रायल : आदर्श और मनु क्वालीफिकेशन में अव्वल

खेल : शूटिंग - चयन ट्रायल : आदर्श और मनु क्वालीफिकेशन में अव्वल

चयन ट्रायल : आदर्श और मनु क्वालीफिकेशन में अव्वल भोपालÜ, एजेंसी। मनु भाकर

खेल : शूटिंग - चयन ट्रायल : आदर्श और मनु क्वालीफिकेशन में अव्वल
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 13 May 2024 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

चयन ट्रायल : आदर्श और मनु क्वालीफिकेशन में अव्वल
भोपालÜ, एजेंसी। मनु भाकर और आदर्श सिंह ने ओलंपिक चयन ट्रायल में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल और पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धाओं के क्वालीफिकेशन दौर में पहला स्थान हासिल किया है। महिला और पुरुष वर्ग के पांच निशानेबाज अब मंगलवार को यहां मध्य प्रदेश प्रदेश निशानेबाजी अकादमी रेंज पर फाइनल्स में भिड़ेंगे।

आदर्श के सटीक निशाने : अनीश भानवाला ने दूसरे रैपिड फायर चरण में चार अंक की बढ़त ले ली थी लेकिन आदर्श ने शानदार वापसी करके भीतरी 10 में 24 हिट लगाए। अंकुर गोयल का भी समान स्कोर था लेकिन भीतरी रिंग में उनके दस हिट कम थे। जयवीर सिद्धू 581 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे। भावेश शेखावत पांचवें स्थान पर रहे।

मनु ने भीतरी 10 हिट के आधार पर ईशा सिंह को हराया चूंकि दोनों का स्कोर 586 था। रिदम सांगवान तीसरे, अभिंद्या पाटिल चौथे और सिमरनप्रीत कौर बरार पांचवें स्थान पर रहीं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।