ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCR नई दिल्लीब्यूरो:::सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की मीडिया, मनोरंजन तथा जन जागरुकता के क्षेत्र में अमेजन इंडिया के साथ साझेदारी

ब्यूरो:::सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की मीडिया, मनोरंजन तथा जन जागरुकता के क्षेत्र में अमेजन इंडिया के साथ साझेदारी

- साझेदारी से फिल्म संस्थानों से निकलने वाली प्रतिभाओं के लिए संघर्ष की अवधि...

ब्यूरो:::सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की मीडिया, मनोरंजन तथा जन जागरुकता के क्षेत्र में अमेजन इंडिया के साथ साझेदारी
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 05 Apr 2023 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

- साझेदारी से फिल्म संस्थानों से निकलने वाली प्रतिभाओं के लिए संघर्ष की अवधि कम होगी: अनुराग ठाकुर

- भारत विविधताओं से भरा देश, ओटीटी प्लेटफार्म को सामूहिक कल्याण तथा रचनात्मक विविधता को प्रतिबिंबित करना चाहिए

-----------

नईदिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को मीडिया, मनोरंजन तथा जन जागरुकता कार्यक्रम के क्षेत्र में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और अमेजन इंडिया के बीच साझेदारी की घोषणा की। ठाकुर ने कहा कि भारत एक प्राचीन सभ्यता है और इस वजह से भारत के इतिहास में ऐसे लाखों घटनाक्रम संरक्षित हैं, जिन्हें बताया जाना अभी शेष है। ठाकुर ने अमेजन के साथ साझेदारी के बारे में कहा कि साझेदारी कई मामलों में अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि इस पहल से भारत के प्रतिष्ठित फिल्म संस्थानों से निकलने वाले प्रतिभाशाली कलाकारों के लिए संघर्ष की अवधि कम करने में मदद मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री ने भारत में मनोरंजन उद्योग के लिए अनुकूल माहौल बनाने के उद्देश्य से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा उठाए गए कदमों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार भारतीय मनोरंजन उद्योग, विशेष रूप से ओटीटी जैसे नए प्लेटफार्मों की शक्ति और इसमें निहित अवसरों को पहचानती है। ठाकुर ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दृश्य-श्रव्य सेवाओं को ऊंचे दर्जे के सेवा क्षेत्र के रूप में मान्यता दी है और हाल ही में ओटीटी सामग्री विनियमन के स्व-नियामक ढांचे को प्रस्तुत किया गया है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने ओटीटी प्लेटफार्मों पर उपलब्ध कराई जा रही सामग्री की गुणवत्ता के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, ओटीटी प्लेटफार्मों की यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है कि इस तरह के मंच रचनात्मक अभिव्यक्ति के नाम पर अश्लीलता एवं दुर्व्यवहार का प्रचार-प्रसार न करें। ठाकुर ने यह भी कहा कि ओटीटी प्लेटफार्म को सामूहिक कल्याण तथा रचनात्मक विविधता को प्रतिबिंबित करना चाहिए।

इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि वरुण धवन ने स्ट्रीमिंग सेवाओं द्वारा हासिल की जा रही सफलता एवं पहुंच के बारे में जिक्र किया। उन्होंने कहा कि स्ट्रीमिंग के माध्यम से भारतीय सिनेमा अब एक अलग ही वैश्विक स्तर पर पहुंच रहा है और इस तरह की स्ट्रीमिंग सेवाओं के जरिये आज भारतीय मनोरंजन सामग्री को अप्रत्याशित दर्शकों तक पहुंच प्राप्त हो रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।