ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCR फरीदाबादडीएमआरसी की बेवसाइट पर बल्लभगढ़ मेट्रो यात्रा का प्लान अपडेट

डीएमआरसी की बेवसाइट पर बल्लभगढ़ मेट्रो यात्रा का प्लान अपडेट

फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता अब आप डीएमआरसी की बेवसाइट पर बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन तक की यात्रा के बारे में जान सकेंगे। इसे लेकर डीएमआरसी ने बुधवार को अपनी वेबसाइट अपडेट कर पूरा ब्यौरा...

डीएमआरसी की बेवसाइट पर बल्लभगढ़ मेट्रो यात्रा का प्लान अपडेट
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादWed, 21 Nov 2018 08:45 PM
ऐप पर पढ़ें

अब आप डीएमआरसी की बेवसाइट पर बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन तक की यात्रा के बारे में जान सकेंगे। इसे लेकर डीएमआरसी ने बुधवार को अपनी वेबसाइट अपडेट कर पूरा ब्योरा डाल दिया है। इस दौरान कोई भी यात्री दिल्ली के किसी भी स्टेशन से आने-जाने के किराए के बारे में ऑन लाइन जानकारी ले सकेंगे।19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुग्राम से बल्लभगढ़ मेट्रो का उद्घाटन किया था, लेकिन अभी तक डीएमआरसी की वेबसाइट अपडेट नहीं की गई थी। इसके चलते मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को न तो यात्रा के बारे में जानकारी मिल पा रही थी और न ही किराए की। अब मेट्रो से सफर करने के इच्छुक कोई भी व्यक्ति घर बैठे किसी भी स्टेशन के बारे में जानकारी ले सकेंगे। समय की भी मिलेगी जानकारीमेट्रो के किस स्टेशन से किस स्टेशन की कितनी दूरी व वहां तक पहुंचने में कितना समय लगेगा, यह सब जानकारी वेबसाइट पर दे दी गई है। इसलिए घर से निकलने से पहले मेट्रो का सफर करने के बारे में पूरी जानकारी लेना बेहतर होगा। यहीं नहीं, इस दौरान यह भी देख सकेंगे कि कौन सा स्टेशन कौन से रूट पर है। इससे आपको जाने में आसानी होगी। इसके लिए आपको www.delhimetrorail.com बेवसाइट पर जाना होगा।