ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCR फरीदाबादमेंटेनेंस ट्रेन पटरी उतरी, छह घंटे तक पहिये थमे

मेंटेनेंस ट्रेन पटरी उतरी, छह घंटे तक पहिये थमे

फरीदाबाद। रेलवे ट्रैक की मरम्मत करने वाली मेंटेनेंस ट्रेन (ब्लास्टिक कास्टिंग मशीन) न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गई। यह मामला गुरुवार सुबह का...

मेंटेनेंस ट्रेन पटरी उतरी, छह घंटे तक पहिये थमे
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादThu, 15 Feb 2024 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

फरीदाबाद। रेलवे ट्रैक की मरम्मत करने वाली मेंटेनेंस ट्रेन (ब्लास्टिक कास्टिंग मशीन) न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गई। यह मामला गुरुवार सुबह का है। इससे दिल्ली और मुंबई की ओर जाने वाली डाउन और अप लाइन पर ट्रेन सेवा प्रभावित हो गई। इससे करीब दो दर्जन लंबी दूरी और लोकल ट्रेन का परिचालन बाधित रहा।
ट्रेन सेवा बाधित होने से दैनिक यात्रियों को दफ्तर जाने में घंटों देरी हुई। ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण पता नहीं चल सका है। रेलवे अधिकारी इस मामले में कुछ बोलने के लिए तैयारी नहीं। इससे करीब छह घंटे तक ट्रेन का परिचालन प्रभावित रहा। गुरुवार सुबह न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर डाउन मेन लाइन की मरम्मत चल रही थी। रेलवे द्वारा चार घंटे का ब्लॉक लिया गया था। सुबह करीब पांच बजे यह ट्रेन पटरी से उतर गई थी। इससे दिल्ली और मुंबई की ओर जाने वाली डाउन और अप लाइन पर ट्रेन सेवा प्रभावित हो गई। सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर रेलवे के इंजीनियर मौके पर पहुंच गए। इंजीनियर ने मशीन को हटाने के लिए काम शुरू कर दिया। दिल्ली की ओर जा रहीं लोकल ट्रेन को असावटी रेलवे स्टेशन के आसपास रोक लिया गया। हादसे का पता चलने पर ट्रेन में सवार यात्री ट्रेन से उतरकर हाईवे की ओर चले गए, ताकि बस में सवार होकर दफ्तर पहुंचा जा सके। सुबह के वक्त ट्रेन की संख्या वैसे ही ज्यादा रहती है। इस वजह से ट्रेन को तीसरी और चौथी रेल लाइन से चलाया गया। इससे रेलगाड़ियों की रफ्तार थम गई।

यह ट्रेनें प्रभावित हुईं

मेंटेनेंस ट्रेन के बेपटरी होने से नांदेड़ अमृतसर एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस, मुंबई राजधानी एक्सप्रेस, उज्जैनी एक्सप्रेस, इंदौर देहरादून एक्सप्रेस, महिला स्पेशल, पलवल गाजियाबाद के अलावा मथुरा की ओर जाने वाली गतिमान एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, पंजाब मेल, मथुरा-गाजियाबाद लोकल ईएमयू, पलवल गाजियाबाद ईएमयू, पलवल-नई दिल्ली ईएमयू, मेवाड़ एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस, गीता जयंती एक्सप्रेस, कर्नाटका एक्सप्रेस, आगरा इंटरसिटी, मंगला एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस सहित दो दर्जन ट्रेन प्रभावित रहीं।

सुबह पांच बजे बीसीएम मशीन पटरी से उतरी थी। 11:50 तक रेल सेवा सामान्य हो गई थी। इसके कारण का पता नहीं चल सका है।

- उत्तम तोमर, इंस्पेटर आरपीएफ

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।