ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड रांचीधीरे-धीरे सामान्य हो रहा है ट्रेनों का परिचालन, मिल रहा है अवधि विस्तार

धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है ट्रेनों का परिचालन, मिल रहा है अवधि विस्तार

रांची रेलमंडल से चल रही है 40 स्पेशल ट्रेनें, दो स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू कोविड को लेकर विगत कई महीनों तक ट्रेनों का परिचालन बंद रहने...

धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है ट्रेनों का परिचालन, मिल रहा है अवधि विस्तार
हिन्दुस्तान टीम,रांचीTue, 29 Dec 2020 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची। संवादददाता

कोविड को लेकर विगत कई महीनों तक ट्रेनों का परिचालन बंद रहने और उसके बाद अनलॉक की प्रक्रिया के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। वर्तमान में सभी ट्रेनों का परिचालन स्पेशल ट्रेन के रूप में हो रही है, क्योंकि रेलवे बोर्ड और राज्य सरकार ने ट्रेनों का परिचालन स्पेशल ट्रेन के रूप में करने की अनुमति दी है। जिसमें कई ट्रेनों को 31 दिसंबर तक ही चलाने का निर्देश दिया गया था।

अब रांची रेलमंडल से जाने-आने व गुजरने वाली ट्रेनों को अवधि विस्तार मिलना भी शुरू हो गया है। इन ट्रेनों का अब मार्च के अंतिम सप्ताह तक परिचालन होगा। जिसके कारण अब मंडल से ट्रेनों का परिचालन सामान्य होना शुरू हो रहा है और लगातार यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। फिलहाल मंडल के स्टेशनों में सिर्फ यात्रा करने वाले यात्रियों के प्रवेश की अनुमति दी गई है। सिर्फ लोहरदगा रूट और हटिया-राउरकेला रूट में पैसेंजर ट्रेनों की आवाजाही नहीं हो रही है। छोटे-मझोले स्तर के स्टेशनों में ट्रेनों का ठहराव नहीं हो रहा है।

इन स्पेशल ट्रेनों का हो रहा है परिचालन

वर्तमान में राजधानी-रांची स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक, सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन, हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी स्पेशल ट्रेन सप्ताह में छह दिन, आनंद विहार स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक, पुरी-आनंद विहार सप्ताह में तीन दिन चल रही है। इसके अलावा रांची-हावड़ा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक दिन, हटिया-यशवंतपुर स्पेशल साप्ताहिक, हटिया-एलटीटी स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक, भागलपुर-रांची स्पेशल ट्रेन, हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक, संबलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक, बीबीएस-राजधानी स्पेशल ट्रेन चार दिन चल रही है। इसके अलावा बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर के दो स्पेशल ट्रेन चल रही है। साथ ही गोरखपुर-मौर्य एक्सप्रेस का परिचालन भी 23 दिसंबर से प्रारंभ हो चुका है।

इन ट्रेनों को मिला है अवधि विस्तार

वर्तमान में जिन ट्रेनों को अवधि विस्तार मिला है, उनमें हटिया-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी से 23 मार्च तक कुल 11 ट्रिप चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को हटिया से और 14 जनवरी से 25 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को यशवंतपुर से चलेगी। हटिया-लोकमान्य टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 1 जनवरी से 26 मार्च तक 13 ट्रिप प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी, जबकि 3 जनवरी से 28 मार्च तक प्रत्येक रविवार को लोकमान्य टर्मिनल से चलेगी। हटिया-पूर्णिया कोर्ट ट्रेन 31 दिसंबर से 30 मार्च तक 90 ट्रिप प्रतिदिन चलेगी। पूर्णिया कोर्ट से यह 31 मार्च तक चलेगी। हटिया-इस्लामपुर ट्रेन भी 31 दिसंबर से 31 मार्च तक 91 ट्रिप प्रतिदिन चलेगी। इस्लामपुर से 3 अप्रैल तक चलेगी। रांची-हावड़ा भी 31 दिसंबर से 30 मार्च तक प्रतिदिन चलेगी। इसके अलावा रांची से हावड़ा के लिए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन सप्ताह में 3 दिन भी चलाई जा रही है।

8 जनवरी से धनबाद-अल्लापुजा स्पेशल ट्रेन

सोमवार को मंडल ने धनबाद-अल्लापुजा-धनबाद पूर्णत: आरक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की। यह ट्रेन 8 जनवरी से अगले आदेश तक प्रतिदिन धनबाद से चलेगी। सुबह 11.40 बजे धनबाद से रवाना होगी, जो बोकारो, मुरी, होते हुए रांची दोपहर 3.45 बजे पहुंचेगी। इसके बाद हटिया, गोविंदपुर, बानो, नुआगांव, बंडामुंडा, राउरकेला, संबलपुर, रायगड़ा, विशाखापत्तनम, राजामुंदरी, विजयवाड़ा, चेन्नई होते काटपाड़ी पहुंचेगी। इसके बाद इरोड, कोयंबटूर, एर्नाकुलम होते हुए अल्लापुजा पहुंचेगी। वहीं, यह ट्रेन अल्लापुजा से 11 जनवरी से प्रतिदिन सुबह 6 बजे प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन में 22 कोच होंगे।