ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड रांचीएसएस डीएवी खूंटी व टीसीआई डीएवी पब्लिक स्कूल जम्हार का शत प्रतिशत रहा रिजल्ट

एसएस डीएवी खूंटी व टीसीआई डीएवी पब्लिक स्कूल जम्हार का शत प्रतिशत रहा रिजल्ट

एसएस डीएवी खूंटी में साइंस एवं काॅमर्स का परिणाम अच्छा रहा। वहीं टीसीआई डीएवी पब्लिक स्कूल जम्हार से दसवीं कक्षा का रिजल्ट शानदार रहा। एसएस डीएवी...

एसएस डीएवी खूंटी व टीसीआई डीएवी पब्लिक स्कूल जम्हार का शत प्रतिशत रहा रिजल्ट
हिन्दुस्तान टीम,रांचीTue, 14 May 2024 01:45 AM
ऐप पर पढ़ें

खूंटी, कर्रा हिटी। एसएस डीएवी खूंटी में साइंस एवं कॉमर्स का परिणाम अच्छा रहा। वहीं टीसीआई डीएवी पब्लिक स्कूल जम्हार से दसवीं कक्षा का रिजल्ट शानदार रहा। एसएस डीएवी खूंटी में साइंस टॉपर पूनम पुर्ती 90.6 प्रतिशत अंक के साथ पहले स्थान पर रहीं। वहीं दूसरे स्थान पर प्रियांशी विशाखा ने 85.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इसी क्रम में निखिल कुमार साहू व आयुष साहू ने क्रमशः 84.6 व 84 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे एवं चौथे स्थान पर रहे। दूसरी तरफ कॉमर्स में सुदीक्षा धान 95.80 अंक के साथ पहली टॉपर बनीं। वहीं वैभा लाल व वनशिखा सिंह ने क्रमशः 93.40Ä प्रतिशत व 86.80 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
इसी क्रम में टीसीआई डीएवी पब्लिक स्कूल गोविंदपूर के 48 बच्चों ने इस वर्ष बोर्ड एग्जाम दिया था। इसमें से प्रसंजीत घोष 93.4 प्रतिशत लाकर विद्यालय का टॉपर रहा। वहीं प्रिया कुमारी 89.48 प्रतिशत लाकर विद्यालय में दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं संयुक्त रूप से तीसरे स्थान में दो छात्राएं आंचल रानी और पल्लवी कुमारी ने 89.2 प्रतिशत अंक के साथ जगह बनायीं। इस खुशहाली के मौके पर सभी छात्र-छात्राओं को उनके सफलता पर विद्यालय प्राचार्य विवेकानंद घोष व शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।