ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड रांचीआरपीएफ ने टिकट दलाली करने वाले दुकानदार को किया गिरफ्तार

आरपीएफ ने टिकट दलाली करने वाले दुकानदार को किया गिरफ्तार

लाभ के लिए जरूरमंदों को मध्य रेलवे का टिकट बनाकर बेचता था प्रत्येक टिकट पर

आरपीएफ ने टिकट दलाली करने वाले दुकानदार को किया गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 28 Jul 2022 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची, वरीय संवाददाता

गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ रांची और आरपीएफ की क्राइम ब्रांच ने टिकट की दलाली करने वाले दुकानदार को पकड़ा। बुधवार को आरपीएफ की टीम को सूचना मिली कि मां इंटरप्राइजेज दुकान में रेल टिकट की अवैध खरीद-फरोख्त की जा रही है। जिसके आधार पर कॉलेज मोड़ समीप संस्थान में छापा मारा गया और संचालक संदीप कुमार गुप्ता के दुकान में ऑपरेशन उपलब्ध के तहत छापा मारा गया।

तलाशी में 10 लाइव रेलवे ई-टिकट, लाइव तत्काल ई-टिकट और 48 पास रेलवे ई-टिकट बरामद किए गए। जिसमें लाइव टिकट का मूल्य 10731.54 रुपये और पास ई-टिकट का मूल्य 71914.13 रुपये था। कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने निजी लाभ के लिए जरूरमंदों को मध्य रेलवे का टिकट बनाकर बेचता था। प्रत्येक टिकट पर वह अतिरिक्त 200-250 रुपये चार्ज करता था। बाद में सीआईबी के एएसआई एसके गुप्ता व उपलब्ध गवाहों की उपस्थिति में बरामद सामग्री को जब्त करते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर रांची को सौंप दिया गया। साथ ही आरोपी के ऊपर रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।