ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड रामगढ़अपराधियों ने रेलवे निर्माण कंपनी की साइट को कराया बंद, दहशत

अपराधियों ने रेलवे निर्माण कंपनी की साइट को कराया बंद, दहशत

रंगदारी के लिए बरकाकाना रेलवे स्टेशन में निर्माण की साइट पर अपराधियों ने मजदूरों को काम बंद कर देने की धमकी दी है। अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ...

अपराधियों ने रेलवे निर्माण कंपनी की साइट को कराया बंद, दहशत
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Thu, 23 May 2024 11:45 PM
ऐप पर पढ़ें

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि।
रंगदारी के लिए बरकाकाना रेलवे स्टेशन में निर्माण की साइट पर अपराधियों ने मजदूरों को काम बंद कर देने की धमकी दी है। अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वे बेखौफ होकर जीआरपी थाना के ठीक सामने पार्किंग एरिया में दिन दहाड़े धमकी दी है। घटना बुधवार को बताई जा रही है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 33 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे के महत्वकांक्षी गति शक्ति योजना के तहत विश्व स्तरीय यात्री सुविधा उपलब्ध कराए जाने को लेकर निर्माण कार्य प्रगति पर है। निर्माण कार्य मेसर्स रंग बहादुर सिंह करा रही है। अपराधियों के धमकी के बाद निर्माण कार्य में लगे मजदूरों में दहशत व्याप्त है। इधर निर्माण कंपनी संवेदक पूरे मामले में चुप्पी साध रखा है। मामले को लेकर कहीं भी लिखित शिकायत नहीं की गई है। इससे अपराधियों का मनोबल और बढ़ रहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।