ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड जमशेदपुरपूजा के लिए यात्री सुविधा में रेलवे ने बनाई टीम

पूजा के लिए यात्री सुविधा में रेलवे ने बनाई टीम

दुर्गापूजा की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टाटानगर स्टेशन पर वाणिज्य कर्मचारियों की टीम बनी है, क्योंकि कोल्हान समेत झारखंड व बंगाल के विभिन्न...

पूजा के लिए यात्री सुविधा में रेलवे ने बनाई टीम
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 22 Oct 2023 10:12 PM
ऐप पर पढ़ें

दुर्गापूजा की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टाटानगर स्टेशन पर वाणिज्य कर्मचारियों की टीम बनी है, क्योंकि कोल्हान समेत झारखंड व बंगाल के विभिन्न स्टेशनों के लिए एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। इससे प्लेटफार्म के साथ टिकट केंद्र में अफरातफरी का माहौल है।
चक्रधरपुर मंडल के आदेश पर वाणिज्य निरीक्षक स्टेशन उपाधीक्षक मुख्य टिकट निरीक्षक एवं अन्य श्रेणी के सुपरवाइजर को टिकट केंद्र पूछताछ केंद्र और आरक्षण काउंटर पर ड्यूटी दी गई है, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो। दूसरी ओर, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन और यूटीएस ऑन मोबाइल के प्रति यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है। इधर, यात्रियों की भीड़ के कारण टाटानगर स्टेशन और लोकल ट्रेनों में जीआरपी और आरपीएफ की सक्रियता भी बढ़ गई, ताकि महिलाओं को चोरी, छेड़छाड़ और छिनतई से बचाया जा सके।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।