ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड घाटशिलाफुट ओवरब्रिज की मांग पर पंसस ने रेलवे को सौंपा ज्ञापन

फुट ओवरब्रिज की मांग पर पंसस ने रेलवे को सौंपा ज्ञापन

गालूडीह। महुलिया पंचायत अंतर्गत गालुडीह रेलवे स्टेशन परिसर मे बन रहे नया फुट ओवर...

फुट ओवरब्रिज की मांग पर पंसस ने रेलवे को सौंपा ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाFri, 24 Feb 2023 02:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गालूडीह। महुलिया पंचायत अंतर्गत गालुडीह रेलवे स्टेशन परिसर मे बन रहे नया फुट ओवर ब्रिज को लेकर पंसस शीला गोप ने मंडल रेल प्रबंधक,दक्षिण पूर्बी रेलवे,खड़गपुर के नाम गलुडीह रेलवे स्टेशन मास्टर मुर्मूजी को सौपा ज्ञापन। इस ज्ञापन के आलोक मे पंसस शीला गोप ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर पूर्व मे भी सक्षम अधिकारी को कई बार आवेदन दिया गया था । ग्रामीणों की मांग न पुरी होने से एक उग्र आंदोलन की भी बात लिखी गई थी।शीला गोप् ने कहा कि उसके ठीक बाद मेरे नाम का एक लिखित पत्र डाक के माध्यम से प्राप्त हुआ जो विविध अभियांत्रिकी इंजीनियर (पश्चिम) केजीपी खड़ागपुर,दक्षिण पूर्वी रेलवे से निर्गत था। निर्गत पत्र मे विन्दुवार तीन सूचना दी गई थी,जिसमे पहला सूचना है की एलसी नम्बर 126 रेलवे लाइन को पार करने के लिए आर यू बी किमी 222/16-14 ,गलुडीह पूर्व छोर पर प्रदान किया गया है।दूसरी सूचना गलुडीह रेलवे स्टेशन पर एक फुट ओवर ब्रिज पहले से मौजूद है और अंतिम सूचना सभी को जोड़ने वाले उतर की और से दक्षिण की और एक नया फुट ओवर ब्रिज का निर्माण प्लेटफ्रॉम पर काम चल रहा है जो दिसंबर 2023 तक पुरा हो जायेगा। रेलवे प्रशासन की इस सूचना को पंसस शीला गोप ने अधूरा सूचना बता कर पुनः रेलवे प्रशासन से लिखित रूप से अनुरोध किया है की सक्षम अधिकारी से उक्त तीनो उपलब्ध कराई गई सूचना पर भौतिक और स्थलीय जाँच की आवश्यकता है। चुंकि एक नम्बर मे दी गई जानकारी के अनुसार उक्त अंडर ब्रिज गलुडीह बोधपुर और धतकीडीह के ग्रामीण को अगर टिकेट कटाकर डाउन ट्रेन पकड़ना हो या किसी यात्री को टिकेट कटाकर अप ट्रेन से यात्रा करना हो तो 3 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ेगा।जो ससमय संभव नही हो सकता है। दूसरा नम्बर मे दी गई जानकारी के अनुसार जिस फुट ओवर ब्रिज की उल्लेख की गई है वह काफी पुराना और जर्ज़र स्तिथि मे है,जो किसी भी समय दुर्घटना होने कि संभावना बनी हुई है और न ही उक्त फुट ओवर ब्रिज गलुडीह बोधपुर गांव को जोड़ती और और न ही एक नम्बर प्लेटफार्म को जोड़ती है। अंतिम सूचना जिस नया फुट ओवर ब्रिज निर्णम से संबंधित दी गई है,उसमे अबतक जो कार्य प्रगति है उससे लगता है कि फुट ओवर ब्रिज गांव को नहीं जोड़ रही है। आवेदन के माध्यम से न सिर्फ महुलिया पंसस शीला गोप ने मांग कि है बल्कि गालुडीह ग्राम प्रधान कारण मुर्मू और महुलिया पंचायत के उपमुखिया कपिल देव शर्मा ने भी अनुशंसा किया है कि वस्तुस्तिथि को स्थलीय जाँच करते हुए ग्रामीण हित,यात्री हित और रेलवे हित मे उचित करवाई की अनुरोध किया जाए। आवेदन की प्रति माननीय सांसद महोदय,जमशेदपुर लोकसभा और महाप्रबंधक,कोलकाता को भी मेल के माध्यम से समर्पित किया गया हैं। ताकि किसी ग्रामीणों को या विद्यालय के बच्चों को या मरीजों को भी सुविधा मिल सके।

इस मौक़े पर पूर्व उपमुखिया राजाराम गोप,डॉ डी डी लोहरा,अशोक सरकार,मृत्युंजय सेन,माहेश्वर दत्ता आदि लोग उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।