ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड धनबादरेल यात्री का सामान उड़ाने वाले पांडरपाला में लिए हुए थे पनाह

रेल यात्री का सामान उड़ाने वाले पांडरपाला में लिए हुए थे पनाह

स्टेशन पर रेल यात्रियों का सामान उड़ाने वाले एक गिरोह के कुछ सदस्य पांडरपाला में पनाह लिए हुए थे। किराए के मकान में रहकर सभी धनबाद स्टेशन पर...

रेल यात्री का सामान उड़ाने वाले पांडरपाला में लिए हुए थे पनाह
हिन्दुस्तान टीम,धनबादThu, 11 May 2023 02:30 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद, मुख्य संवाददाता

स्टेशन पर रेल यात्रियों का सामान उड़ाने वाले एक गिरोह के कुछ सदस्य पांडरपाला में पनाह लिए हुए थे। किराए के मकान में रहकर सभी धनबाद स्टेशन पर यात्रियों का सामान उड़ाते थे। मंगलवार की रात जब भूली पुलिस ने उनके ठिकाने पर दबिश दी तो चार में से तीन उचक्के वहां से पुलिस को चकमा देकर निकल गए। पकड़े गए युवक छोटू ने गिरोह का खुलासा किया है।

चारों लड़के मुंगेर जिला के रहने वाले थे। पिछले कुछ दिनों से मकान किराया पर लेकर पांडरपाला में ठहरे हुए थे। वे लोग मकान मालिक और पड़ोसियों को बताते थे कि उनका फेरी का काम है। मंगलवार की रात जब कड़ाई से पूछताछ हुई तो छोटू ने सच्चाई बताई। बैंक मोड़ और धनबाद थाना के अलावा रेल पुलिस भी छोटू से पूछताछ कर रही है। मुंगेर में भी उसके खिलाफ सत्यापन कराया जा रहा है। उसके साथियों के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।