ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड धनबादरांची व टाटा की यात्रा आज और कल मुश्किल, 32 ट्रेनें रद्द

रांची व टाटा की यात्रा आज और कल मुश्किल, 32 ट्रेनें रद्द

आद्रा मंडल के आद्रा-चांडिल खंड के कुस्तौर स्टेशन और खड़गपुर मंडल के खड़गपुर-टाटानगर खंड के खेमासुली स्टेशन पर कुड़मी आंदोलन और धरना-प्रदर्शन के कारण...

रांची व टाटा की यात्रा आज और कल मुश्किल, 32 ट्रेनें रद्द
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSun, 09 Apr 2023 02:20 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद, मुख्य संवाददाता

आद्रा मंडल के आद्रा-चांडिल खंड के कुस्तौर स्टेशन और खड़गपुर मंडल के खड़गपुर-टाटानगर खंड के खेमासुली स्टेशन पर कुड़मी आंदोलन और धरना-प्रदर्शन के कारण शनिवार को भी ट्रेनें नहीं चलीं। नौ और 10 अप्रैल को भी धनबाद से रांची और टाटानगर होकर चलने वाली ट्रेनें सामान्य नहीं हो पाएंगी। धनबाद होकर चलनेवाली 32 ट्रेनें नौ या 10 अप्रैल या दोनों दिन रद्द रहेंगी। इसी तरह गोमो होकर चलने वाली 20 ट्रेनें नौ और 10 अप्रैल को प्रभावित रहेंगी। शनिवार को धनबाद होकर चलनेवाली 10 ट्रेनें रद्द रहीं।

शनिवार को बरौनी से खुलने वाली 03357 बरौनी-कोयंबटूर एक्सप्रेस स्पेशल को रद्द कर दिया गया। रविवार की सुबह यह ट्रेन धनबाद नहीं आएगी। 12 अप्रैल को कोयंबटूर से भी इस ट्रेन को रद्द रखने की घोषणा की गई है। लिहाजा 14 अप्रैल को यह ट्रेन डाउन में धनबाद नहीं आएगी। धनबाद स्टेशन के साथ-साथ गोमो होकर चलने वाली ट्रेनें भी कुड़मी आंदोलन की भेंट चढ़ रही हैं।

कल बोकारो तक ही जाएगी शताब्दी एक्सप्रेस

12019/12020 हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस का 10 अप्रैल को आंशिक समापन किया जाएगा। यह ट्रेन हावड़ा से चल कर धनबाद होते हुए बोकारो तक जाएगी। वापसी में ट्रेन को बोकारो स्टील सिटी से ही धनबाद की तरफ रवाना कर दिया जाएगा।

रांची व टाटा की तरफ जाने वाली कौन ट्रेन कब रद्द

धनबाद-टाटानगर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस: 9 व 10 अप्रैल

धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस: 9 व 10 अप्रैल

धनबाद-रांची इंटरसिटी: 9, 10 अप्रैल

गोड्डा-रांची इंटरसिटी: 9 अप्रैल

गुवाहाटी-रांची स्पेशल: 8 अप्रैल (आज नहीं आएगी धनबाद)

भागलपुर-रांची वनांचल: 9 अप्रैल

दुमका-रांची एक्सप्रेस: 9 अप्रैल

गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस: 9 व 10 अप्रैल

गोड्डा-रांची एक्सप्रेस: 9 अप्रैल

धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल: 10 अप्रैल

जसीडीह-वास्को द गामा एक्सप्रेस: 10 अप्रैल

जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस: 9 अप्रैल

रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस: 9 अप्रैल

वर्दमान-हटिया मेमू: 9 व 10 अप्रैल

धनबाद-झाड़ग्राम मेमू: 9 व 10 अप्रैल

रांची व टाटा के तरफ से आने वाली कौन ट्रेन कब रहेंगी रद्द

रांची-धनबाद इंटरसिटी : 9 व 10 अप्रैल

टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा: 9 व 10 अप्रैल

वनांचल एक्सप्रेस: 9 व 10 अप्रैल

रांची-गुवाहाटी स्पेशल: 9 अप्रैल

रांची-दुमका बाबाधाम इंटरसिटी: 9 व 10 अप्रैल

रांची-गोड्डा दुमका इंटरसिटी: 9 व 10 अप्रैल

रांची-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस: 9 व 10 अप्रैल

सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस: 8 अप्रैल

हटिया-पटना पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस: 9 व 10 अप्रैल

एलेप्पी-धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस: 9 अप्रैल

रांची-गोड्डा एक्सप्रेस: 11 अप्रैल

टाटा-गोड्डा एक्सप्रेस: 10 अप्रैल

भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल: 9 व 10 अप्रैल

सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस: 10 अप्रैल

झाड़ग्राम-धनबाद मेमू: 9 व 10 अप्रैल

गोमो होकर चलने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस: 9 व 10 अप्रैल

नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस: 9 व 10 अप्रैल

भुवनेश्वर-आनंद विहार एक्सप्रेस: 9 अप्रैल

पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस: 9 अप्रैल

आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस: 9 अप्रैल

भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी: 10 अप्रैल

इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस: 9 व 10 अप्रैल

पटना-सिकंदराबाद स्पेशल: 10 अप्रैल

पटना-रांची-पटना जनशताब्दी: 9 व 10 अप्रैल

गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस: 10 अप्रैल

शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस: 11 अप्रैल

पूर्णिया-हटिया-पूर्णिया एक्सप्रेस: 9 व 10 अप्रैल

रांची-आरा एक्सप्रेस: 9 अप्रैल

आरा-रांची एक्सप्रेस: 10 अप्रैल

आनंद विहार-भुवनेश्वर राजधानी: 10 अप्रैल

गोमो-चक्रधरपुर-गोमो मेमू: 9 व 10 अप्रैल

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।