ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड धनबादगंगा दामोदर और स्वर्णरेखा की इंटरलिंकिंग का सांसद ने किया विरोध

गंगा दामोदर और स्वर्णरेखा की इंटरलिंकिंग का सांसद ने किया विरोध

गंगा दामोदर एक्सप्रेस और स्वर्णरेखा की इंटरलिंकिंग के विरोध में धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह शुक्रवार को डीआरएम आशीष बंसल से...

गंगा दामोदर और स्वर्णरेखा की इंटरलिंकिंग का सांसद ने किया विरोध
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSat, 05 Nov 2022 01:10 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद, विशेष संवाददाता

गंगा दामोदर एक्सप्रेस और स्वर्णरेखा की इंटरलिंकिंग के विरोध में धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह शुक्रवार को डीआरएम आशीष बंसल से मिले। सांसद ने डीआरएम से कहा कि धनबाद के लोगों द्वारा काफी आंदोलन और संघर्ष के बाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस धनबाद से पटना के लिए मिला था। अब इस ट्रेन को टाटानगर से पटना के लिए धनबाद होकर चलाने की प्रक्रिया हो रही है। टाटा से धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस के रूप में आएगी और धनबाद से पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस बनकर जाएगी। बड़ी संख्या में बिहार के लोग धनबाद में रहते हैं। यहां के भी आम नागरिकों का पटना आना-जाना लगा रहता है। इस ट्रेन में एक स्लीपर क्लास का डिब्बा भी हटा लिया गया है। टाटा से यह ट्रेन जब धनबाद आएगी तो अनारक्षित डिब्बा पहले से ही भरा हुआ होगा। धनबाद के लोगों को इससे परेशानी होगी। इसलिए गंगा दामोदर एक्सप्रेस को पूर्व की तरह चलाया जाए। डीआरएम को सांसद ने इससे संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा। धनबाद से उन ट्रेनों में इमरजेंसी कोटा की मांग की, जिसमें नहीं है। स्टेशन की दक्षिणी छोर पर आने वाली सड़क और इंडियन ऑयल डिपो के बगल वाली सड़क बनाने की मांग भी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।