ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड धनबादगोमो में मालगाड़ी बेपटरी हुई, परिचालन ठप

गोमो में मालगाड़ी बेपटरी हुई, परिचालन ठप

गोमो,प्रतिनिधि। गोमो स्टेशन में शनिवार देर शाम चंद्रपुरा से गोमो आ रही गिट्टी...

गोमो में मालगाड़ी बेपटरी हुई, परिचालन ठप
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSun, 31 Dec 2023 01:16 AM
ऐप पर पढ़ें

गोमो, प्रतिनिधि। गोमो स्टेशन में शनिवार देर शाम चंद्रपुरा से गोमो आ रही गिट्टी लदी एक मालगाड़ी डाउन यार्ड में जाने के दौरान बेपटरी हो गई। इस बीच अप लाइन तथा डाउन लाइन पर सवा घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। घटना की सूचना के बाद मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा मौके पर पहुंचे। और उनकी मौजूदगी में लाईन को दुरुस्त किया गया। दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी सीआइसी लाइन के चंद्रपुरा स्टेशन से रेल पटरी पर गिट्टी गिराते हुए गोमो डाउन यार्ड जा रही थी। इसी दौरान मेल लाइन क्रॉस करने के क्रम में मालगाड़ी का बीच का एक बोगी बेपटरी हो गई। घटना के बाद दुर्घटना राहत यान के साथ कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे और कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए करीब सवा घंटे बाद रेल लाईन को क्लियर किया। वही। घटना को लेकर कई स्टेशनों पर कई यात्री ट्रेनें खड़ी रही।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।