ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड देवघररेलकर्मी के आश्रित को बैंक ने 29 लाख का भुगतान किया

रेलकर्मी के आश्रित को बैंक ने 29 लाख का भुगतान किया

मधुपुर प्रतिनिधि शहर के मीना बाजार निवासी रेलवे टीईटी धर्मेंद्र कुमार आजाद के निधन के दो माह के भीतर उनके द्वारा लिए गए आवासीय लोन का 29 लाख का...

रेलकर्मी के आश्रित को बैंक ने 29 लाख का भुगतान किया
हिन्दुस्तान टीम,देवघरSun, 15 Jan 2023 12:52 AM
ऐप पर पढ़ें

मधुपुर प्रतिनिधि

शहर के मीना बाजार निवासी रेलवे टीईटी धर्मेंद्र कुमार आजाद के निधन के दो माह के भीतर उनके द्वारा लिए गए आवासीय लोन का 29 लाख का भुगतान कर दिया गया। धर्मेंद्र ने मधुपुर के मीना बाजार में आवास निर्माण के लिए भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा से 30 लाख रुपए लोन लिया था। इस संबंध में एसबीआई मधुपुर शाखा के मुख्य प्रबंधक सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि बैंक ने लोन देते समय उनके लोन का इंश्योरेंस कर दिया था। इस क्रम में गत अक्टूबर माह में रेलकर्मी धर्मेंद्र कुमार आजाद का निधन हो गया था। इसकी सूचना परिजनों ने बैंक को दी थी। बैंक ने सारी प्रक्रिया पूरी कर उनके आश्रित के खाते में 29 लाख रुपए का भुगतान कर दिया। इसी राशि से बैंक लोन का समायोजन कर लिया जाएगा। सामान्य तौर पर 10 लाख का कर्ज लेने पर उसके बीमा का अनुरोध किया जाता है। ग्राहक की सहमति पर ऋण रक्षा योजना के तहत बीमा की जाती है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।