ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड देवघरमंत्री हफीजुल हसन के प्रयास से कई ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति

मंत्री हफीजुल हसन के प्रयास से कई ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति

मधुपुर प्रतिनिधि बगोदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चिरवा शरीफ मजार में उर्स मेला के मौके पर चिचाकी स्टेशन पर जम्मू-तवी सियालदह एक्सप्रेस, हटिया पटना...

मंत्री हफीजुल हसन के प्रयास से कई ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति
हिन्दुस्तान टीम,देवघरFri, 24 Feb 2023 01:32 AM
ऐप पर पढ़ें

मधुपुर प्रतिनिधि

बगोदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चिरवा शरीफ मजार में उर्स मेला के मौके पर चिचाकी स्टेशन पर जम्मू-तवी सियालदह एक्सप्रेस, हटिया पटना एक्सप्रेस, फिरोजपुर गंगा-सतलज एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा मेल ट्रेन अप और डाउन में ठहरेगी। ट्रेनों के ठहराव के लिए धनबाद रेल मंडल के डीआरएम को सूबे के पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन ने विभिन्न ट्रेनों के एक माह तक ठहराव के लिए पत्र लिखा था। रेल प्रशासन ने फिलहाल 10 दिन आगामी 26 फरवरी से 7 मार्च तक के लिए ट्रेनों के स्वीकृति दी है। ठहराव को आगे बढ़ाने पर विचार के लिए डीआरएम ने मुख्यालय को पत्र लिखा है। मंत्री हफीजुल हसन ने कहा है कि ट्रेनों के ठहराव से उर्स में शामिल होने वालों लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।