ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड देवघरमधुपुर : सरकारी शौचालय से 52 बोतल अवैध शराब बरामद

मधुपुर : सरकारी शौचालय से 52 बोतल अवैध शराब बरामद

- स्टेशन रोड के शौचालय से जब्ती, डंगालपाड़ा निवासी राजन यादव गिरफ्तार मधुपुर : सरकारी शौचालय से 52 बोतल अवैध शराब...

मधुपुर : सरकारी शौचालय से 52 बोतल अवैध शराब बरामद
हिन्दुस्तान टीम,देवघरThu, 23 May 2024 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

मधुपुर,प्रतिनिधि।
लोकसभा चुनाव में अवैध शराब निर्माण व बिक्री पर रोकथाम के लिए पुलिस ने गुप्त सूचना पर स्टेशन रोड स्थित सरकारी शौचालय में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने मामले में डंगालपाड़ा निवासी राजन यादव को गिरफ्तार किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित्रा लकड़ा ने इस बाबत बताया कि स्टेशन रोड में अवैध शराब की बिक्री होने की गुप्त सूचना पर पुलिस टीम गठित कर सरकारी शौचालय में छापेमारी की गई। सरकारी शौचालय से एमसी व्हिस्की 375 एमएल 6 पीस, 180 एमएल 17 पीस, 8 पीएम व्हिस्की 180 एमएल 15 पीस, रॉयल स्टैग व्हिस्की 180 एमएल 9 पीस, सिग्नेचर व्हिस्की 180 एमएल दो पीस, स्टर्लिंग व्हिस्की 180 एमएल तीन पीस, कुल 52 बोतल विभिन्न कंपनियों की अवैध शराब जब्त की गयी। मौके से एक काली हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक नंबर एमबीएलएचए10 एएसडीएचए092, 2 हजार नकद और एक मोबाइल भी बरामद की गयी है। इस संबंध में मधुपुर पुलिस ने डंगालपाड़ा निवासी राजन यादव के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। छापेमारी में पुलिस अवर निरीक्षक टेकलाल महतो, रिजर्व गार्ड विशेश्वर यादव और निशकांत भैया शामिल थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।