ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुररेलवे अंतर विभागीय क्रिकेट : आरएसओ, ऑपरेटिंग और मैकेनिकल ने जीते मैच

रेलवे अंतर विभागीय क्रिकेट : आरएसओ, ऑपरेटिंग और मैकेनिकल ने जीते मैच

चक्रधरपुर, संवाददाता सेरसा चक्रधरपुर अंतर मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को तीन लीग मैच...

रेलवे अंतर विभागीय क्रिकेट : आरएसओ, ऑपरेटिंग और मैकेनिकल ने जीते मैच
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरMon, 18 Dec 2023 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

सेरसा चक्रधरपुर अंतर मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को तीन लीग मैच खेले गए। पहला मैच इंजीनियरिंग विभाग और आरएसओ के बीच खेला गया। इंजिनियरिंग विभाग ने 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 75 रन बनाए। इसके जवाब में आरएसओ ने 9 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
दूसरा मैच डीएमएम और ऑपरेटिंग विभाग के बीच हुआ। ऑपरेटिंग विभाग ने 148 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में डीएमएम ने 63 रन ही बना पाई। ऑपरेटिंग के जी दास को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

तीसरा मैच मैकेनिकल और पर्सनल विभाग के बीच खेला गया। मैकेनिकल विभाग ने 115 रन बनाया। इसके जवाब में पर्सनल विभाग 74 रन ही बना पाई। मैकेनिकल विभाग ने मैच 31 रन से जीत लिया। मुख्य अथिति सीनियर डीईएन कॉर्डिनेशन आरपी मीना ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।