ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुररेलवे बोर्ड की रोक के बावजूद आज रेल जीएम करेंगी सीकेपी का निरीक्षण दौरा

रेलवे बोर्ड की रोक के बावजूद आज रेल जीएम करेंगी सीकेपी का निरीक्षण दौरा

रेलवे बोर्ड के रोक के बावजूद 16 जनवरी को दक्षिण पूर्व रेलवे जीएम अर्चना जोशी चक्रधरपुर रेल मंडल का निरिक्षण दौरा करेंगी। रेलवे बोर्ड ने बीते 31...

रेलवे बोर्ड की रोक के बावजूद आज रेल जीएम करेंगी सीकेपी का निरीक्षण दौरा
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरMon, 16 Jan 2023 12:52 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर, संवाददाता। रेलवे बोर्ड के रोक के बावजूद 16 जनवरी को दक्षिण पूर्व रेलवे जीएम अर्चना जोशी चक्रधरपुर रेल मंडल का निरिक्षण दौरा करेंगी। रेलवे बोर्ड ने बीते 31 दिसंबर को ही पत्र जारी कर भारतीय रेल के सभी रेलवे जीएम का निरीक्षण दौरा निरस्त कर दिया था। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ के अनुमोदन के बाद रेलवे जीएम के निरिक्षण दौरे को निरस्त करने का फैसला लिया गया था। रेलवे बोर्ड के निदेशक सह कॉर्पोरेट कोर्डिनेशन कुलदीप सिंह ने इसे लेकर अधिसूचना निकाली थी। दरअसल रेल जीएम के दौरे से रेलवे को भारी आर्थिक नुकसान होता है, वहीं रेलकर्मी और अधिकारी भी अपना मूल काम छोड़कर रेल जीएम के दौरे की तैयारी और उनकी आवभगत में समय बर्बाद करते हैं। इससे रेलवे को बड़ा नुकसान होता है। इन्हीं कारणों से रेलवे ने रेल जीएम के दौरे पर रोक लगा दी है। लेकिन इसके बावजूद पांच महीने से तैयार हो रहे दक्षिण पूर्व रेलवे जीएम के निरिक्षण कार्यक्रम को रद्द नहीं किया गया। रेल जीएम अर्चना जोशी का चक्रधरपुर रेल मंडल में निरिक्षण दौरा बीते साल सितम्बर महीने में ही तय हुआ था। बीते 15 नवंबर को ही दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य अभियंता के कार्यालय से वीके पंजियार ने पत्र जारी कर चक्रधरपुर के डीआरएम को सभी जरूरी तैयारी पूरी करने को कहा था। पत्र में साफ़ लिखा गया था कि रेल जीएम अर्चना जोशी 16 जनवरी को वार्षिक निरिक्षण दौरे पर चक्रधरपुर रेल मंडल के खनन बहुल स्टेशनों का दौरा करेंगी। बहरहाल रेलवे बोर्ड ने रेल जीएम के दौरे को रद्द कर दिया है तो अब जीएम इस दौरे को किसी भी तरह पूरी करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।