ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरट्रेन में यात्रा को लेकर किया गया जागरूक

ट्रेन में यात्रा को लेकर किया गया जागरूक

ओडिशा-झारखंड सीमावर्ती इलाकों के आम लोगों की बैठक में टाटा-राउरकेला के बीच शुरू होने वाली नई मेमू ट्रेन के परिचालन पर बातचीत की गई। बैठक में उचित टिकट लेकर यात्रा करने की अपील की गई और जागरूकता समिति...

ट्रेन में यात्रा को लेकर किया गया जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरFri, 24 Nov 2023 01:31 AM
ऐप पर पढ़ें

मनोहरपुर। बीते बुधवार की शाम जराईकेला दुर्गापूजा पंडाल प्रांगण में ओडिशा-झारखंड के सीमावर्ती इलाकों के आम लोगों की एक आवश्यक बैठक जराईकेला पंचायत के पंसस सोमनाथ राहा की अध्यक्षता में हुई। इसमें मुख्य रूप से टाटा-राउरकेला के बीच शुरू किये गए नये मेमू ट्रेन के परिचालन पर रेलवे व आम नागरिकों को बधाई दी। बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र के लोगों को उचित टिकट लेकर यात्रा करने की अपील की गई। वहीं बैठक मे जागरूकता समिति का गठन किया गया। इसमें परशुराम महतो, नीमा लुगुन, मदन कुमार महतो, दुबराज किम्बो, प्रताप सिंह मुण्डारी, अर्जुन लोहार, शेखर सिंह, भीमसेन तिग्गा, बिरसा कंडुलना, शशिभूषण महतो व सोमनाथ राहा सदस्य होंगे। बैठक में एसआई रविन्द्र पांडेय, बेनिडिट लुगुन, विभूति भूषण, पद्मलोचन महतो, अर्जुन लोहार आदि मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।