ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरआरपीएफ जवान को दी गयी अंतिम विदाई

आरपीएफ जवान को दी गयी अंतिम विदाई

शुक्रवार को एक सड़क हादसे में चक्रधरपुर रेल मंडल ने अपने एक ईमानदार कर्र्तव्यनिष्ठ महिला आरपीएफ जवान गोपा तियु को खो...

आरपीएफ जवान को दी गयी अंतिम विदाई
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरSun, 02 Apr 2023 02:01 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर, संवाददाता। शुक्रवार को एक सड़क हादसे में चक्रधरपुर रेल मंडल ने अपने एक ईमानदार कर्र्तव्यनिष्ठ महिला आरपीएफ जवान गोपा तियु को खो दिया। गोपा तियु के मौत से मर्माहत चक्रधरपुर रेल मंडल के आरपीएफ जवान व अधिकारीयों ने शनिवार को उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए स्वर्गीय गोपा तियु को अंतिम विदाई दी। चक्रधरपुर आरपीएफ बैरक के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में आरपीएफ के सभी जवान और अधिकारियों ने एक-एक कर गोपा तियु के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये और उन्हें भावपूर्ण विदाई दी। सभी आरपीएफ महिला जवान गोपा तियु के साथ ड्यूटी के दौरान बिताये उन लम्हों को याद कर रहे थे जब गोपा तियु ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी पूरा करती थी। किसी ने भी नहीं सोचा था की गोपा तियु इस तरह उन्हें अचानक छोड़कर चली जाएगी। श्रद्धांजलि सभा में सभी के आंखें नम थी। मौके पर चक्रधरपुर आरपीएफ थाना प्रभारी विक्रम सिंह, चाईबासा थाना प्रभारी संजीव कुमार, एसी क्राइम लीडर टीपी सोरेन, एम कोइया, जीतेन्द्र मीणा, एचबी बाखला, एसके सिंह, भारती पंडा, केसी नायक आदि मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।