ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरचार ट्रेनें 9 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

चार ट्रेनें 9 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

साउथ सेंट्रल रेलवे के विजयवाड़ा और गुंटूर रेल मंडल में रेल विकाश कार्य किये जायेंगे। यह कार्य 2 से 9 जुलाई तक होगा। इस कारण रेलवे ने चक्रधरपुर रेल...

चार ट्रेनें 9 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरTue, 04 Jul 2023 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर, संवाददाता। साउथ सेंट्रल रेलवे के विजयवाड़ा और गुंटूर रेल मंडल में रेल विकाश कार्य किये जायेंगे। यह कार्य 2 से 9 जुलाई तक होगा। इस कारण रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली चार एक्सप्रेस ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 12889 टाटानगर - सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस 7 जुलाई को परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम, गुडिवाडा, विजयवाड़ा होकर बेंगलूरु तक जाएगी। ट्रेन संख्या 13351 धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस 4,7 व 8 जुलाई को निडदवोलु, एलरू, विजयवाड़ा रूट की जगह परिवर्तिम मार्ग निडदवोलु, भीमावरम, गुडिवाडा, विजयवाड़ा होकर एलेप्पी स्टेशन तक जाएगी। 4 जुलाई को ट्रेन संख्या 12835 हटिया - सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम, गुडिवाडा, विजयवाड़ा होकर बेंगलूरु तक जाएगी। वहीँ ट्रेन संख्या 18637 हटिया - सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक एक्सप्रेस 8 जुलाई को परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम, गुडिवाडा, विजयवाड़ा होकर बेंगलूरु तक जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।