ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरझारसुगुड़ा स्टेशन में महिला आरपीएफ जवान ने बचाई बुजुर्ग रेल यात्री की जान

झारसुगुड़ा स्टेशन में महिला आरपीएफ जवान ने बचाई बुजुर्ग रेल यात्री की जान

चक्रधरपुर रेल मंडल में एक बार फिर से आरपीएफ ने जांबाजी दिखाते हुए रेल यात्री की जान बचायी...

झारसुगुड़ा स्टेशन में महिला आरपीएफ जवान ने बचाई बुजुर्ग रेल यात्री की जान
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरSun, 24 Apr 2022 12:10 PM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर रेल मंडल में एक बार फिर से आरपीएफ ने जांबाजी दिखाते हुए रेल यात्री की जान बचायी है। झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन में एक महिला आरपीएफ जवान ने बुजुर्ग रेल यात्री की जान बचा ली है। घटना शनिवार की है। चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीएससी ओंकार सिंह ने बताया है की झारसुगुड़ा में शनिवार को सुश्री बीना हरिजन नामक एक महिला आरपीएफ जवान ड्यूटी पर तैनात थी। इसी दौरान स्टेशन से प्रस्थान कर रही ट्रेन संख्या 12130 ट्रेन में सवार होने के दौरान एक बुजुर्ग लड़खड़ा कर कोच संख्या एस 1 के गेट के फूटबोर्ड पर ही गिर गया। बुजुर्ग का शरीर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच स्थित गेप में घुसने वाला था, जिससे वह बड़े हादसे का शिकार हो जाता। मौके पर ड्यूटी पर तैनात महिला आरपीएफ जवान बीना हरिजन ने दौड़ते भागते हुए बुजुर्ग का पाँव पकड़ लिया। वह तब तक बुजुर्ग का पाँव पकड़कर भागती रही जबतक की बुजुर्ग सही सलामत कोच के अन्दर प्रवेश नहीं कर गया। इस घटना को देख सभी अचंभित रहे। महिला जवान की जांबाजी देख सभी ने तालियाँ भी बजायी। वरीय मंडल रेल सुरक्षा आयुक्त ओंकार सिंह ने बताया है की "जीवन रक्षा" ऑपरेशन के तहत पुरे मंडल में आरपीएफ जवान 24 घंटे सक्रिय रहते हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर पूरी सावधानी के साथ यात्रियों की जान बचाने का काम करते हैं। उन्होंने आम यात्रियों से भी अपील की है की सावधानी पूर्वक ट्रेनों में सफ़र करें। चलती ट्रेनों में चढ़ने उतरने का जोखिम ना उठायें यह जानलेवा हो सकता है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।