फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News क्रिकेटअपनी इस हरकत के लिए साउथ अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर ने लिखित में मांगी माफी 

अपनी इस हरकत के लिए साउथ अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर ने लिखित में मांगी माफी 

साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर और मौजूदा हेड कोच मार्क बाउचर ने अपने खेलने के दिनों के दौरान अपमानजनक गाना गाने वाले ग्रुप का हिस्सा होने और टीम के अश्वेत साथियों को उपनाम देने के लिए माफी मांगी है।...

अपनी इस हरकत के लिए साउथ अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर ने लिखित में मांगी माफी 
एजेंसी ,नई दिल्ली Mon, 23 Aug 2021 08:09 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर और मौजूदा हेड कोच मार्क बाउचर ने अपने खेलने के दिनों के दौरान अपमानजनक गाना गाने वाले ग्रुप का हिस्सा होने और टीम के अश्वेत साथियों को उपनाम देने के लिए माफी मांगी है। पॉल एडम्स सहित टीम के कुछ साथियों द्वारा नस्लवाद का आरोप लगाए जाने के बाद बाउचर ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के सामाजिक न्याय और राष्ट्र निर्माण (एसजेएन) समिति को 14 पन्ने का हलफनामा दिया है। एडम्स से एसजेएन के समक्ष सुनवाई के दौरान दावा किया था कि बाउचर टीम के उन साथियों में शामिल थे, जिन्होंने गाने में उन पर नस्ली टिप्पणी की थी। बाउचर ने कहा कि उन्होंने एडम्स का कोई उपनाम नहीं रखा था।

वरुण चक्रवर्ती का खुलासा, अपने इंटरनेशनल डेब्यू से एक दिन पहले इस विकेटकीपर को कॉल करके मांगा था बॉलिंग इनपुट 

'ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, आरोपों के जवाब में बाउचर ने कहा कि उन्हें और टीम के उनके साथियों को अधिक संवेदनशील होना चाहिए था। बाउचर ने हलफनामे में लिखा, ' मैं किसी भी आपत्तिजनक आचरण, वास्तविक या कथित, के लिए माफी चाहता हूं, जिसके लिए मुझे जिम्मेदार ठहराया गया है। उपरोक्त समय के दौरान हमें, टीम, कोचिंग स्टाफ, चयनकर्ताओं और सीएसए को अधिक संवेदनशील होना चाहिए था और ऐसा माहौल तैयार करना चाहिए था जहां टीम के सभी सदस्य इन मुद्दों के बारे में बात कर सकते।' 

WI vs PAK: पाकिस्तानी बल्लेबाज फवाद आलम ने बताया, उनके शतक के पीछे किसकी दुआ काम आई

बाउचर ने साथ ही कहा कि टीम के साथियों के साथ अपमानजनक गीत गाने या अपमानजनक उपनाम रखने में किसी भी तरह की भूमिका के लिए उन्हें बेहद खेद है और इसके लिए वह माफी मांगते हैं।