ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News करियरMIT के 13 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट, 3.18 लाख रुपये का सालाना सैलरी पैकेज

MIT के 13 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट, 3.18 लाख रुपये का सालाना सैलरी पैकेज

MIT Campus Placement : एमआईटी मुजफ्फरपुर के 13 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट हुआ है। ये सभी छात्र सत्र 2020-24 के हैं। इन छात्रों का चयन एक फाइनेंस कंपनी में मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर किया गया है।

MIT के 13 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट, 3.18 लाख रुपये का सालाना सैलरी पैकेज
Pankaj Vijayहिन्दुस्तान,मुजफ्फरपुरThu, 23 May 2024 10:42 AM
ऐप पर पढ़ें

एमआईटी मुजफ्फरपुर के 13 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट हुआ है। ये सभी छात्र सत्र 2020-24 के हैं। इन छात्रों का चयन एक फाइनेंस कंपनी में मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर किया गया है। सहायक पीआरओ चेतना सागर ने बताया कि स्छात्रों का रिटेन टेस्ट लिया गया था। चयनित छात्र में हरि ओम, राज रवि, राहुल कुमार, प्रिंस पांडेय, अभिषेक, सागर, आयुष कुमार, आदित्य गिरि, सुजीत, रोहित राज, चंदन यादव , लाल्टू कुमार एवं अभिमन्यु मिश्रा शामिल हैं।

इसके बाद छात्रों का ऑनलाइन इंटरव्यू लिया गया। फिर छात्रों का एक इंटरव्यू कंपनी के मुजफ्फरपुर ब्रांच में लिया गया। इसके बाद छात्रों का चयन हुआ।

चयनित छात्र में सिविल इंजीनियरिंग के हरि ओम, राज रवि व राहुल कुमार, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के प्रिंस पांडेय, विद्युत अभियंत्रण के अभिषेक कुमार व सागर कुमार, सूचना प्रौद्योगिकी के आयुष कुमार एवं आदित्य प्रकाश गिरि, यांत्रिक अभियंत्रण से सुजीत कुमार, रोहित राज, चंदन कुमार यादव , लाल्टू कुमार एवं अभिमन्यु कुमार मिश्रा शामिल हैं। सभी चयनित छात्रों को 3.18 लाख रुपये का सालाना पैकेज दिया जाएगा। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रभारी दीपक कुमार चौधरी ने बताया कि सभी छात्रों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि एमआईटी में इस माह भी एक कंपनी का प्लेसमेंट ड्राइव होगा।

Virtual Counsellor