ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार सीवान सीवान जंक्शन पर यात्रियों को संभालने में जुटे हैं रेलकर्मी

सीवान जंक्शन पर यात्रियों को संभालने में जुटे हैं रेलकर्मी

सीवान, निज प्रतिनिधि। होली पर्व के पश्चात वाराणसी मंडल के स्थानीय जंक्शन पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को संभालने में आरपीएफ, जीआरपी सहित स्थानीय अन्य रेलकर्मी जुटे हैं। बीते 26 से 30 मार्च तक भीड़...

 सीवान जंक्शन पर यात्रियों को संभालने में जुटे हैं रेलकर्मी
हिन्दुस्तान टीम,सीवानSat, 30 Mar 2024 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सीवान, निज प्रतिनिधि। होली पर्व के पश्चात वाराणसी मंडल के स्थानीय जंक्शन पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को संभालने में आरपीएफ, जीआरपी सहित स्थानीय अन्य रेलकर्मी जुटे हैं। बीते 26 से 30 मार्च तक भीड़ नियंत्रण सह जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। यात्रियों को प्रवेश व निकास द्वार से कतारबद्ध कर निकलने में सहयोग किया जा रहा है। यात्रियों को गाड़ियों की आवागमन, प्लेटफार्म, सीटों की उपलब्धता तथा स्टेशन पर उपलब्ध विभिन्न यात्री सुविधाओं की जानकरी हेल्प बूथ लगाकर दी जा रही है। यूटीएस बुकिंग काउंटरों पर भीड़ नियंत्रण के लिए यात्रियों को कतारबद्ध करने ,मोबाईल एप के माध्यम से टिकट बुक करने में सहयोग किया जा रहा है साथ ही एटीवीएम मशीन से भी अपना टिकट बनाकर लेने को लेकर यात्रियों को जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है। प्लेटफार्मों एवं फुट ओवर ब्रिजों पर भीड़ नियंत्रण तथा दिव्यांग /महिलाओं/वृद्ध/बच्चों को खड़ी ट्रेन मे चढ़ने/उतरने मे मदद की जा रही है। इसके अतिरिक्त यात्रियों की आवश्यकतानुसार उनके लगेज उठाने, पानी भरने, व्हील चेयर उपलब्ध कराने व वाहन को बुलाने में सहयोग किया जा रहा है। वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसको लेकर जंक्शन कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है। मौके पर डीसीआई विशाल कुमार सिंह के अलावे अन्य मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।