ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरजंक्शन पर बार-बार रोकी गई दानापुर इंटरसिटी

जंक्शन पर बार-बार रोकी गई दानापुर इंटरसिटी

परीक्षार्थियों की भीड़ : हाजीपुर, पाटलिपुत्र व दानापुर जाने वाली ट्रेनों में रही अधिक...

जंक्शन पर बार-बार रोकी गई दानापुर इंटरसिटी
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 26 Aug 2023 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर, कार्यालय संवाददाता।
शिक्षक भर्ती परीक्षा खत्म होने के बाद शनिवार शाम मुजफ्फरपुर जंक्शन पर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ी। हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर आदि स्टेशनों की ओर जाने वाली ट्रेनें भीड़ से पटी रहीं। जयनगर से दानापुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में अत्यधिक भीड़ रही। यात्रियों की अधिक भीड़ के कारण यह ट्रेन जंक्शन पर पांच मिनट के बदले 21 मिनट तक रुकी रही। मुजफ्फरपुर जंक्शन से रवाना होने के बाद भी इंटरसिटी एक्सप्रेस को आउटर व रामदयालुनगर आदि स्टेशनों पर रोकी गई। इस कारण यह ट्रेन एक घंटे विलंब से हाजीपुर पहुंची।

मुजफ्फरपुर जंक्शन से देर शाम रवाना होने वाली अवध-असम एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस व पैसेंजर आदि ट्रेनों में भी भीड़ रही। भीड़ के कारण यात्रियों को ट्रेनों में सवार होने में परेशानी हुई। दोपहर में प्रथम पाली की परीक्षा संपन्न होते ही परीक्षार्थी जंक्शन पर आने लगे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव ने टीम के साथ प्लेटफॉर्मों का जायजा लिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।