Hindi Newsवीडियो देश Ebrahim Raisi News Update: Helicopter Crash से आग लगी तो क्यों नहीं जला रईसी का शव, उठे सवाल। Iran

Ebrahim Raisi News Update: Helicopter Crash से आग लगी तो क्यों नहीं जला रईसी का शव, उठे सवाल। Iran

ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत का सस्पेंस खत्म नहीं हो रहा. ऐसी कई चीजें हैं जिनसे उनकी मौत किसी रहस्य से कम नहीं लग रही. दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट में बहुत बड़ा खुलासा किया गया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक रईसी का शव जिस हालात में मिला उससे साजिश की बू आ रही है. जब दुर्घटना की खबर आई तो बताया गया कि क्रैश से हेलिकॉप्टर में आग लग गई थी. और सभी लोगों के शव जल गए थे. लेकिन सिर्फ रईसी का शव जला हुआ नहीं था. अब इस बात की चर्चा इंटरनेशनल मीडिया में हो रही...