ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीटूटी टोटी देख जेडआरयूसीसी सदस्यों ने जताई नाराजगी

टूटी टोटी देख जेडआरयूसीसी सदस्यों ने जताई नाराजगी

क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) के सदस्यों ने मंगलवार को कैंट स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान द्वितीय...

टूटी टोटी देख जेडआरयूसीसी सदस्यों ने जताई नाराजगी
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीWed, 11 Oct 2023 02:30 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी, संवाददाता।
क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) के सदस्यों ने मंगलवार को कैंट स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान द्वितीय यात्री हाल स्थित टॉयलेट में टूटी टोटी देख नाराजगी जताई। इसके बाद प्लेटफॅर्म नं. 1 के खानपान स्टालों की जानकारी ली। रेट लिस्ट देखी और खाने की गुणवत्ता परखी। इस बीच प्लेटफॉर्म पर ट्रेन की प्रतीक्षा में बैठे यात्रियों से फीडबैक भी लिया। सदस्य अरविंद त्रिपाठी व श्रीकृष्ण गौतम ने कहा कि खामियों की रिपोर्ट रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को भेजी जाएगी। निरीक्षण में सदस्य डॉ. रमा सिंह, जुबेदुर्रहमान व गुफरान खान भी शामिल रहे। इस मौके पर सीएमआई धनंजय कुमार, सुबोध विश्वकर्मा, बबलू गिरि व अन्य मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।